ब्रेकिंग
।
7 करोड़ की लागत से निर्मित छत्तीसगढ़ में पहला अपनी तरह का अनोखे रिसोर्ट का मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन।
लिमदरहा मिडवे से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही कोण्डागांव के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा।
लिमदरहा के मिडवे प्लाजा में फ़ूड प्लाजा का नारियल पानी पीकर कहा कोण्डागांव आओ तो तीखुर और कांकेर का सीताफल ना हो तो मज़ा नही आता।
लिमदरहा घूमने आए केशकाल महाविद्यालय के बच्चों में से ममता मरकाम एवं रोहित मरकाम से मुख्यमंत्री ने पूछा यहां आ कर कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आ कर बड़ा अच्छा लग रहा है उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके कोण्डागांव में ऐसे पर्यटन स्थल का विकास होगा वो इसके प्रति बहुत उत्साहित हैं
इस अवसर पर विधायक श्री मोहन मरकाम, श्री अनूप नाग, श्री संतराम नेताम और मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री राजेश तिवारी भी उपस्थित थे