दुर्ग , जून 2022/नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग ;छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में भारत की आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव एवं फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत 03 जून विश्व सायकिल दिवस पर सायकिल रैली का भव्य आयोजन सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजय बघेल ;सांसद, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्वयं कार्यक्रम स्थल तक सायकिल चलाते हुए पहुँचे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अरूण वोरा, विधायक, दुर्ग विधानसभा उपस्थित हुए। यह कार्यक्रम भारत के प्रतिष्ठित 75 जिलों, प्रदेश की राजधानियों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया। तत्पश्चात् नेहरू युवा केंद्र, दुर्ग के जिला युवा अधिकारी श्री नितिन कुमार शर्मा एवं कार्यक्रम सहायक श्रीमती आरती मिश्रा द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया। सर्वप्रथम नेहरू युवा केंद्र, दुर्ग के जिला युवा अधिकारी द्वारा स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ की शान भिलाई इस्पात संयंत्र देश के चुनिंदा प्रतिष्ठित इस्पात संयंत्रों में शामिल है इसलिए युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ के दुर्ग जिले का चयन 03 जून विश्व सायकिल दिवस रैली के लिए किया गया है। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि महोदय ने अपने वक्तव्य में कहा कि ‘‘आज उनके स्वस्थ जीवनशैली का कारण सायकिल ही है। उन्होंने अपने विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर तक सायकिल का उपयोग किया है और आज भी वे प्रतिदिन सायकिल चलाते हैं। उन्होंने युवाओं को प्रतिदिन आधे घण्टे सायकिल चलाने का आह्वान किया। हम सायकिल चलाकर न केवल अपने शरीर को स्वस्थ बना सकते हैं बल्कि मोटर वाहनों से होने वाले प्रदूषण से प्रकृति को बचा सकते है।’’ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित दुर्ग विधायक श्री अरूण वोरा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘‘आज की व्यस्ततम जीवन शैली में सायकिल व्यायाम का एक आसान एवं सरल माध्यम है।’’ सांसद महोदय द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। युवाओं के जोश को देखते हुए मुख्य अतिथि महोदय ने स्वयं युवाओं के साथ 7.5 किमी. सायकिल चलाया। कार्यक्रम में स्पोर्ट्स पर्सन के रूप में एनआइएस कोच मो. ताजुद्दीन उपस्थित थे।
रैली महात्मा गाँधी कला मंदिर से शुरू होकर ग्लोब चौक, सेंट्रल एवेन्यु, सेक्ट. 09 अस्पताल चौक, एम.डी. बंगला चौक, जेल तिराहा होते हुए विवेकानंद परिसर, दुर्ग में समाप्त हुई। रैली में डीजे में देशभक्ति की धुन मंे तिरंगे को हाथ में लेकर चलते एवं भारत माता के जयकारे लगाते हुए युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर युवाओं में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर संयुक्त कलेक्टर, जिला - दुर्ग श्री प्रवीण वर्मा का भी मार्गदर्शन एवं विशेष सहयोग रहा, उन्होंने युवाओं से फिटनेस एवं स्वास्थ्य को लेकर विचार विमर्श किया।