रायगढ़, जून 2022/ अध्यक्ष छ.ग.राज्य सहकारी बैंक श्री बैजनाथ चंद्राकर कल अपने एक दिवसीय रायगढ़ प्रवास के दौरान कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभागीय गतिविधि एवं योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक लिए। इस दौरान उन्होंने खरीफ सीजन 2022 में अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण, समितियों में धान का उठाव/ मिलान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना तथा धान के बदले अन्य फसलों के लिए ऋण वितरण व वसूली के संबंध में चर्चा की। बैठक के दौरान रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, छ.ग.राज्य सहकारी बैंक मर्यादित मुख्यालय के सहायक महाप्रबंधक श्री भूपेश चंद्रवंशी, प्रबंधक श्री अभिषेक तिवारी एवं श्री ए.के.लहरे उपस्थित रहे।
श्री चंद्राकर ने सभी समितियों को जल्द से जल्द आधार एनेबल्ड माइक्रो एटीएम मशीन दिलाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बैंक की शाखाओं को पर्याप्त रुपे एटीएम कार्ड भी दिलाए जाने की बात कही। गोधन न्याय योजना में रायगढ़ जिले में प्रशंसनीय कार्य के लिए श्री चंद्राकर ने जिला प्रशासन की तारीफ की। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री एस.पी.सिंह एवं उप महाप्रबंधक व नोडल अधिकारी श्री सुनील सोढ़ी द्वारा बताया गया कि खरीफ सीजन 2022 में ऋण वितरण लक्ष्य 215 करोड़ के विरूद्ध 1 अप्रैल 2022 से अब तक 12 हजार 605 किसानों को 43.91 करोड़ का फसल ऋण वितरण किया गया। विगत वर्ष 2021 की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक ऋण वितरण आज तक की अवधि में किया गया।
सुराजी ग्राम योजना अंतर्गत गोधन न्याय योजना में 25 हजार 396 पंजीकृत गोबर विक्रेता किसानों से 517 गोठानों में गोबर क्रय किया गया जिसमें योजना प्रारंभ से 6 लाख 44 हजार क्ंिवटल लक्ष्य गोबर का 12 करोड़ 88 लाख का भुगतान सफलता पूर्वक किया जा चुका है। भुगतान का प्रतिशत 99.71 रहा है। श्री चंद्राकर ने कलेक्टर श्री भीम सिंह के नेतृत्व में रायगढ़ जिले का नाम योजना के क्रियान्वयन में प्रथम स्थान में आने पर सभी उपस्थित शाखा प्रबंधकों, समिति प्रबंधकों एवं पर्यवेक्षकों की सराहना की।
इसी क्रम में क्रय गोबर से जिले के महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित कुल 01 लाख 75 हजार क्ंिवटल वर्मी कम्पोस्ट में से समितियों द्वारा कुल 01 लाख 63 हजार क्ंिवटल वर्मी कम्पोस्ट किसानों को विक्रय कर दिया गया जिसका अपेक्स बैंक द्वारा कार्यरत एसएचजी को कुल राशि में 5 करोड़ 80 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है जो भुगतान का 93 प्रतिशत है। इसी प्रकार एसएचजी लाभांश भुगतान 92.66 प्रतिशत है। राजीव गांधी किसान न्याय योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में 01 लाख 5 हजार 603 पंजीकृत किसानों से कुल 01 लाख 1 हजार 72 किसानों को चार किश्तों में 320 करोड़ का भुगतान बैंक द्वारा किया गया था। वहीं जिले में वर्ष 2021-22 में कुल पंजीकृत 01 लाख 21 हजार 37 किसानों में से 01 लाख 8 हजार 106 लाभान्वित किसानों को प्रथम किश्त 97 करोड़ का भुगतान किया गया है। वर्ष 2021-22 में योजनान्तर्गत कुल 359 करोड़ जिले के किसानों को चार किश्तों में प्राप्त होगी।
जिले में 31 नवीन पुनर्गठित सहकारी समितियों को 25.56 लाख प्रति गोदाम निर्माण लागत से 200 एमटी गोडाउन हेतु आरआईडीएफ के नाबार्ड सहायता से गोदाम सह कार्यालय निर्माण हेतु स्वीकृति मिलने की जानकारी दी गई। उक्त गोदाम छ.ग.गृह निर्माण मंडल, संभाग रायगढ़ द्वारा बनाए जायेंगे।
बैठक के दौरान उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री सुरेन्द्र कुमार गोंड़, अपेक्स बैंक के शाखा प्रबंधक एवं श्री शेख ताजीम सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला सम्मान
अध्यक्ष छ.ग.राज्य सहकारी बैंक श्री बैजनाथ चंद्राकर ने बैंक के कर्मचारी जिन्होंने अपने कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें सर्वश्री पी.बैसवार, एम.तिर्की, विजय मेहरा, खगेश्वर सिंह चंद्रा, संदीप साहू, रोशन, अजय पटेल, शेखर केशरवानी शामिल है। साथ ही सहकारी समिति संघ को भी प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया।