छत्तीसगढ़

ब्लाकवार स्कूल, आंगनबाड़ीं केन्द्रों का वेरीफाई कर स्टीमेंट तैयार करने का कार्य पूर्ण करने के दिए-निर्देश

रायगढ़, जून 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने जिला जल स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल, आंगनबाड़ी के स्टीमेंट बनाने की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताई। कलेक्टर श्री सिंह ने ईई पीएचई श्री परीक्षित चौधरी को वर्क आर्डर जारी करने, कार्यो में तेजी लाने एवं गुणवत्ता में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिससे जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल प्रदाय के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे जल जीवन मिशन के कार्यो की अद्यतन जानकारी, तकनीकी स्वीकृति, निविदा की स्थिति, केमिकल्स, फिल्ड टेस्ट कीट, भुगतान विभिन्न कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी, स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्र, छात्रावास आदि स्थानों में रनिंग वाटर के कार्य की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाड़ी में किए जा रहे रनिंग वाटर कार्यो की गुणवत्ता निरीक्षण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। पेयजल स्त्रोतो के परीक्षण हेतु प्रदाय किए गए फील्ड टेस्ट कीट का परीक्षण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत किए जा रहे कार्यो की निविदा प्रक्रिया व वर्क आर्डर में तेजी लाने ईई पीएचई को निर्देश दिए।
ईई पीएचई श्री परीक्षित चौधरी ने बताया कि 1745 योजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति दी जा चुकी है तथा 1200 योजनाओं की निविदा जारी की जा चुकी है। जिसमें से 691 योजनाओं का कार्यादेश जारी किया गया है। इसके अलावा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 652 योजनाओं में कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिसमें 05 जून की स्थिति में 45 हजार 906 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किए जा चुका है। वही रेट्रोफिटिंग योजना के 09, सिंगल विलेज नलजल योजना के 74, सोलर योजना के 49 की कार्योत्तर प्रशासकीय स्वीकृति एवं सिंगल विलेज योजना के 08 एवं सोलर योजना के 11 योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर प्रारूप निविदा स्वीकृत कर आनलाईन निविदा आमंत्रित किए जाने हेतु अनुमोदन किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि के्रड़ा के 243 योजनाओं में निविदा आमंत्रित किया गया है तथा 243 योजनाओं पर कार्यादेश जारी किया जा चुका है। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जल संसाधन, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी एवं क्रेडा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *