धमतरी , जून 2022/ शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली में कक्षा छठवीं में रिक्त 15 और कक्षा ग्यारहवीं में छह सीटों में प्रवेश के लिए आगामी 13 जून को सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक कन्या शिक्षा पसिर दुगली में चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त परीक्षा में शामिल होने की इच्छुक छात्राएं सादे कागज में आवेदन पत्र 11 जून की शाम पांच बजे तक अधीक्षक, आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर दुगली के कार्यालय में जमा कर सकतीं हैं। आवेदन के साथ नाम, पिता का नाम, जाति, जन्म तिथि, निवास स्थान, पांचवीं अथवा दसवीं उत्तीर्ण संस्था का नाम, प्राप्त ग्रेड, पांचवीं/दसवीं की अंकसूची संलग्न करनी होगी।
बताया गया है कि शासकीय कन्या परिसर दुगली पूरी तरह आवासीय है और कक्षा पहली से बारहवीं तक की कक्षाएं वर्तमान में संचालित हैं। परिसर में अध्ययनरत छात्राओं को 750 रूपए शिष्यवृत्ति और पोषण आहार के लिए 60 रूपए प्रति छात्रा की दर से प्रतिमाह दिया जाता है। यहां प्रवेश के लिए छात्राओं की न्यूनतम योग्यता पांचवीं में बी-ग्रेड एवं कक्षा ग्यारहवीं के लिए 60 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी पात्र होंगे। यहां 80 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति, 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 05 प्रतिशत सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है।