जगदलपुर , जून 2022/ केंद्र सरकार की वित्तीय सेवाएं विभाग एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देशानुसार क्रेडिट आउटरीच शिविर का आयोजन डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार नगर पालिका निगम जगदलपुर में 08 जून को प्रातः 10 बजे आयोजित की जाएगी। शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं में बैंकों में लंबित ऋण प्रकरणों में स्वीकृति एवं नये ऋण प्रकरणों के आवेदन प्राप्त किये जाएंगे।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, जिला अन्त्यावसायी योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, कृषि अवसंरचना कोष एवं अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में बैंकों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी।