छत्तीसगढ़

जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता 7 जून से शुरू

गौरेला पेंड्रा मरवाही, जून 2022/ राजीव युवा मितान क्लब के तहत जिले में जिला, विकासखंड, संकुल और ग्राम पंचायत स्तर पर हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कुश्ती सहित छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन 7 जून से शुरू हो गया है। इसके तहत मरवाही जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बंधौरी में क्रिकेट प्रतियोगिता, निमधा में फुटबॉल, बेलझिरिया में कबड्डी और क्रिकेट, मेढुका में कबड्डी, रटगा में क्रिकेट, सिवनी में कुश्ती प्रतियोगिता हुई। पेंड्रा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लटकोनी में क्रिकेट प्रतियोगिता और गौरेला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत डाहीबहरा में कबड्डी सहित ग्राम पंचायतों में खेलों का शुभारंभ हुआ। ज्ञातव्य है कि जिले में 7 से 9 जून तक ग्राम पंचायत स्तर पर, 10 एवं 11 जून को संकुल स्तर पर, 12 एवं 13 जून को खंड स्तर पर और 14 एवं 15 जून को जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में जनपद पंचायतों मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर निर्धारित तिथि के अनुसार खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *