जांजगीर-चाम्पा , जून 2022/ समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज जिले में ग्राम स्तर पर लगाए गए चौपाल में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने चौपाल के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागवार संबंधित आवेदन पर की जा रही कार्यवाही की पूरी जानकारी रखे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदन पर की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की और लंबित प्रकरणों की जांच कर पात्रतानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने जनपद और ब्लॉक वार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने जिला अधिकारियों को प्राप्त आवेदन पर की जा रही कार्यवाही की जानकारी लेते हुए यह भी निर्देशित किया कि आवेदनों के निराकरण की सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला स्तरीय अधिकारियों की होगी। उन्होंने ग्राम स्तर पर प्राप्त सभी आवेदन की फाइलिंग करने और संबंधित आवेदकों को भी उसके आवेदन पर की गई कार्यवाही की सूचना देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि केवल पेंशन, राशन कार्ड प्रकरण बना देना पर्याप्त नहीं है। हितग्राहियों को लाभ मिले यह भी सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी प्रकरण का फॉलोअप करने और ग्राम स्तर पर सूची चस्पा करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर, सक्ति एसडीएम रेना जमील, जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बारिश से पूर्व सड़कों की मरम्मत कराए –
कलेक्टर ने बारिश से पूर्व जिले के सड़कों के मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण अधिकारी को अन्य एजेंसी से समन्वय बनाकर सड़कों के गड्ढे को मरम्मत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी को ओवरलोड वाहनों की जांच, अनाधिकृत मार्ग में वाहन परिचालन पर कार्यवाही करने, खनिज अधिकारी को अवैध खनिज परिवहन पर कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने परिवहन कार्यालय में लाइसेंस आदि के लिए अनाधिकृत रूप से सक्रिय व्यक्तियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।