राजनांदगांव ,जून 2022। छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के आर्थिक विकास के लिए रोजगार मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति राजनांदगांव द्वारा रोजगार लगाने के इच्छुक बेरोजगार युवाओं से 15 जून तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जनजाति पैसेंजर व्हीकल, अनुसूचित जनजाति स्वसहायता समूह माईक्रोक्रेडिट सेवा क्षेत्र, अनुसूचित जनजाति स्वसहायता समूह माईक्रोक्रेडिट कृषि क्षेत्र, अनुसूचित जनजाति टर्म लोन कृषि क्षेत्र, अनुसूचित जनजाति टर्म लोन उद्योग क्षेत्र, अनुसूचित जनजाति स्मॉल बिजनेस, अनुसूचित जनजाति महिला सशक्तिकरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदकों की पात्रता एवं शर्तों के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति राजनांदगांव कलेक्ट्रेट भवन रूम नंबर 71 में संपर्क किया जा सकता है।