रायगढ़, जून 2022/ मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा कार्यक्रम शालाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 7 से 9 जून 2022 तक शा.उ.मा.विद्यालय कोतरा में आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य ने किया। इस मौके पर विषय आधारित शिक्षा व गतिविधि, शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान डीएमसी श्री आर. के.देवांगन, श्री सी.के.धृतलहरे विकासखंड शिक्षा अधिकारी, श्री मनोज अग्रवाल विकास खण्ड श्रोत समन्वयक, मास्टर ट्रेनर श्री डी.पी.पटेल सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, डॉ नरेन्द्र पर्वत उपस्थित रहे। इसी बीच डाइट से श्री अनिल गवेल व श्री प्रधान द्वारा सुरक्षा से संबंधित अपनी बात रखी।