अम्बिकापुर , जून 2022/ कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने बुधवार को स्वान कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा जिलों में किये गए घोषणा और निर्देश पर कार्यवाही के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा और निर्देशां को गंभीरता से लेते हुए शीघ्रता से अमल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज और सूरजपुर जिले के अधिकारी जुड़े थे।
कमिश्नर ने कहा कि जिन घोषणाओं को पूरा होने में शासन स्तर से पहल की आवश्यकता है उन पर तेजी से कार्यवाही करने के लिए प्रस्ताव भेजने के बाद संचालनालय से समन्वय कर शीघ्रता से कार्यवाही हेतु प्रयास करें। इसी प्रकार निर्देशों और ग्रामीणों के शिकायतों से संबंधित आवेदनों का निराकरण भी तेजी से कराएं। सभी जिले मांग, शिकायत के आवेदनों को पृथक कर निराकरण करें। स्थानीय स्तर पर शिकायतों के निराकरण के लिए एस.डी.एम., तहसीलदार व जनपद सी.ई.ओ. अनुभाग स्तर पर बैठक लें। उन्होंने कहा कि जमीन संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए 5 से 6 गांवो का क्लस्टर बनाकर हर क्लस्टर में पूर्व की भांति शिविर लगाकर बी-1 व खसरे का वाचन कराएं और शिकायतों का शिविर में ही निराकरण भी कराएं।
कमिश्नर ने कहा कि दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों में आदिवासियों की जमीन का गैर आदिवासियों द्वारा कब्जे की शिकायतों का निराकरण संवेदनशीलता के साथ करें। एस.डी.एम. व तहसीलदार ऐसे जमीनों को कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही करें।
स्वान कक्ष में जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री विनय कुमार लंगेह, उपायुक्त सुश्री संतन देवी जांगड़े, एस.डी.एम. श्री प्रदीप साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण भगत उपस्थित थे।