धमतरी , जून 2022/ आमजनता के राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों का स्थानीय स्तर पर निबटारा करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री पी एस एल्मा के निर्देशानुसार जिले में 30 मई से तहसीलवार राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री एल्मा ने इन शिविरों की जमीनी हकीकत जानने आज जिले के धमतरी तथा नगरी तहसील में विभिन्न ग्रामों में आयोजित राजस्व शिविरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वे धमतरी तहसील के ग्राम परसुली, नगरी तहसील के ग्राम गुहाननाला, उमरगांव और सांकरा में आयोजित शिविरों में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए तथा राजस्व अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शिविर में उपस्थित राजस्व अमले को ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से गुणवत्तापूर्ण निबटारा करने के लिए निर्देशित किया।
इसी क्रम में कलेक्टर आज सुबह 11.30 बजे धमतरी तहसील के ग्राम परसुली पहुंचे। शिविर स्थल में अपनी बारी का इंतजार कर रही बुजुर्ग महिलाओं से चर्चा की। महिलाओं ने बताया कि वे फौती, बंटवारा, नामांतरण कराने वहां आई हैं। कलेक्टर ने उक्त महिलाओं को कक्ष में आने का आग्रह किया तथा मौजूद पटवारी को बुजुर्ग महिलाओं के प्रकरणों का निबटारा तत्काल करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने स्थानीय सरपंच को अधिकाधिक ग्रामीणों को शिविर का लाभ लेने के लिए उन्हें प्रेरित करने के लिए भी कहा। उनके द्वारा पंचायत सचिव से विभिन्न पेंशन प्रकरणों की जानकारी लेने पर बताया गया कि हाल ही में अप्रैल माह की पेंशन ही प्राप्त हुई है। कलेक्टर ने तत्काल उप संचालक, समाज कल्याण को प्रत्येक माह सचिवों से फॉलोअप लेने और डीबीटी व नॉन डीबीटी के जरिए हितग्राहियों को शीघ्र पेंशन राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दूरभाष पर दिए।
इसके बाद कलेक्टर नगरी तहसील के ग्राम पंचायत गुहाननाला पहुंचे, जहां पटवारी द्वारा स्थानीय स्तर के प्रकरणों का निबटारा किया जा रहा था। ग्रामीण आवेदकों से चर्चा कर कलेक्टर ने उनके द्वारा शिविर में लाए गए प्रकरणों की जानकारी ली। इस पर ग्रामीण श्री कीर्तन सिंह ने बताया कि वह अपने पुत्र का जाति प्रमाण पत्र के लिए पटवारी प्रतिवेदन और वंशावली तैयार कराने आए हैं। नगरी के ही ग्राम उमरगांव में आयोजित राजस्व शिविर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सबसे पहले शासकीय उचित मूल्य दुकान का अवलोकन किया, जहां समूह की महिलाएं राशन तौल रही थीं। मौके पर कलेक्टर ने चावल, चना और नमक की गुणवत्ता भी परखी। उन्होंने भंडार पंजी का निरीक्षण करते हुए सेल्समैन से राशन की उपलब्धता एवं एपीएल और बीपीएल परिवारों की संख्या की जानकारी ली। उक्त राजस्व शिविर में चॉइस सेंटर संचालक के द्वारा ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया जा रहा था। ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कलेक्टर ने जाति प्रमाण पत्र के लिए शिविर में पहुंचे आवेदक श्री संतोष कामड़े से आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करने की समझाइश दी। उन्होंने हल्का पटवारी से भी शिविर में मिले आवेदनों का निष्पादन मौके पर करने के निर्देश दिए। साथ ही पंचायत सचिव को शासकीय भवनों के संरक्षण और आवश्यक मेंटेनेंस करने के निर्देश दिए। नगरी तहसील में राजस्व तथा पंचायत विभाग (जनपद पंचायत) द्वारा ग्रामों में अलग-अलग शिविर लगाए जाने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी को दोनों विभागों के द्वारा संयुक्त रूप से शिविर लगाने के लिए निर्देशित किया, ताकि ग्रामीणों को निराकरण के लिए बार-बार परेशानी ना हो। इसके पश्चात कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सांकरा में आयोजित राजस्व शिविर का मुआयना किया। यहां पर मौजूद आवेदकों और ग्रामीणों से सहज चर्चा कर उनकी मांगें व समस्याएं सुनी तथा नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही संबंधित हल्का पटवारी को ग्रामीणों के राजस्व संबंधी प्रकरणों का नियमानुसार निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया। तदुपरांत कलेक्टर ने नगरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का मौका मुआयना कर डाइट प्राचार्य और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को शासन की मंशानुसार आदर्श स्कूल के तौर पर विकसित करने के निर्देश दिए।