जशपुरनगर , जून 2022/श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं जनसम्पर्क विभाग के दिशा-निर्देश में छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के उदे्दश्य से जिले के गांवों एवं हाट बाजारों में कला जत्था के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज वैदही एजुकेशन इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च टेक्नोलॉजी सोसायटी, के कला जत्था दल द्वारा जशपुर विकासखण्ड के आरा, बालाछापर एवं जशपुर में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ ही विभिन्न योजनाओं पर आधारित न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल जिला जशपुर पुस्तिका, जनमन सहित अन्य प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया है। कला जत्था टीम के द्वारा लोगों को छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ स्थानीय बोली में नाटक एवं गीतों के माध्यम से कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। लोग योजनाओं से रूबरू होने के साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए जागरूक हो रहे हैं।