छत्तीसगढ़

रामगढ़ महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को दी जाएगी प्राथमिकता पहले दिन होगा शोध संगोष्ठी व कविता पाठ

अम्बिकापुर , जून 2022/ प्रभारी कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में गुरुवार को रामगढ़ में महोत्सव आयोजन की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई।  इस बार रामगढ़ महोत्सव में 15 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देने तथा  छत्तीसगढ़ी कलाकारों की भी प्रस्तुति हेतु निर्णय लिया गया। महोत्सव के पहले दिन रामगढ़ में ही शोध संगोष्ठी व कविता पाठ का आयोजन किया जयेगा। शोध संगोष्ठी का विषय राम वन गमन पथ के संदर्भ में रामगढ़ महोत्सव का महत्व रखा गया है।
बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने महोत्सव के लिए तैयारियां की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसे समय पर पूरा करें। यह भी ध्यान रखें कि इस बार का आयोजन पिछले वर्ष से बेहतर होनी चहिए। उन्होंने मंच की साज सज्जा, पार्किंग, बैठक व्यवस्था, कलाकारों का चयन, विभागीय स्टाल, पेयजल, विद्युत, मय एम्बुलेंस मेडिकल टीम सहित अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बैठक व्यवस्था के लिए अतिरिक्त वाटरप्रूफ पंडाल लगाने कहा। इसके बाद जिला पुरातत्व समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला पुरातत्व संघ का पुनर्गठन, पुरातात्विक स्थलों के विकास एवं मूलभूत सुविधाओं का विस्तार, पुरातात्विक स्थलों का संरक्षण एवं संवर्धन पर चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि शोधार्थी छात्र एवं विद्वतजन संगोष्ठी के विषय में जो वाचन करना चाहते है 12 जून तक अपना शोध पत्र ईमेल zss.surguja@gmail.com  एवं डॉ मोहन साहू, गिरीश गुप्ता तथा प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय उदयपुर से संपर्क कर सकते है। चयनित शोधार्थियों को शोध संगोष्टी में आमंत्रित किया जाएगा।

बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री राजनाथ सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह, एस.डी.एम. श्री अनिकेत साहू, उप सरपंच सिद्धार्थ सिंह, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *