अब तक 15 करोड़ 77 लाख रूपये राशि का हो चुका है भुगतान
रायपुर 10 जून 2022 /तहसील रायपुर अंतर्गत कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के 3154 वारिसों/आश्रितों को 15 करोड़ 77 लाख रूपये राशि का भुगतान कर दिया गया है। तहसील कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक माह नवंबर से माह जून तक अपने बैंक पास बुक का विवरण बैंक से प्राप्त कर प्राप्त राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते है। तकनीकी कारणों से मोबाईल नंबर में कभी-कभी मेसेज नहीं आ पाता। यदि किसी कारण वश राशि प्राप्त नहीं हुआ है, तो विगत चार माह के पास बुक के विवरण के साथ तहसील ऑफिस के रूम नंबर 12 से जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि अगर कोई आवेदन करने से चूक गया हो तो तहसील ऑफिस में आवेदन करने के बाद राशि भुगतान किया जाएगा।