छत्तीसगढ़

साफ-सफाई के लिएअधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कसी कमर, कलेक्टर ने लिया तैयारियो का जायजा

बलौदाबाजार, जून 2022/जिलें के समस्त शासकीय कार्यालयों में विशेष साफ-सफाई के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कमर कस ली है।कलेक्टर डोमन सिंह ने आज तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि जिलें के सभी कार्यालयों में सुबह 8 से 10 बजे के बीच में अनिवार्य रूप से साफ-सफाई होनी चाहिए। समस्त विभागों के जिला अधिकारी अपने मैदानी अमले को इस हेतु शत प्रतिशत सूचना एवं जानकारी प्रदान करना सुनिश्चित करें। साफ-सफाई अभियान के अंतर्गत समस्त स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी,स्वास्थ्य केन्द्रों,पंचायत भवन,छात्रावासों,पटवारी कार्यालय, पीडीएस दुकानें,सहकारी बैंक सहित अन्य समस्त कार्यालय एवं उनके परिसरों की स्थान शामिल है। पूरे सफाई अभियान को थर्ड पार्टी के द्वारा निरीक्षण एवं अवलोकन कर उनका मूल्यांकन किया जायेगा। इस थर्ड पार्टी में गांव के वरिष्ठ नागरिक,रिटायर्ड शिक्षक,पेंशनर सदस्य एवं अन्य व्यक्ति शामिल है। कलेक्टर ने विशेष निवेदन करते हुए जिलें के समस्त मिडिया प्रतिनिधियों को अपने-अपने स्तर में भी मूल्यांकन करते हुए साफ-सफाई अभियान से जुड़ने के लिए आग्रह किए है। पूरे साफ-सफाई अभियान की मॉनिटरिंग एवं नियंत्रण के लिए जिला स्तर से लेकर विकासखण्ड स्तर तक स्पेशल टीम गठित की गई है। जो सुबह 8 से 10 बजे तक जिलें के समुचित गतिविधियों का जायजा लेते हुए नियंत्रण भी रखेंगें। अनुविभाग स्तर में एसडीएम नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारी के रूप में जनपद पंचायत सीईओ एवं नगरी निकाय के सीएमओ रहेंगें। बैठक में समस्त जिला अधिकारी सहित अनुविभाग मुख्यालयों में एसडीएम सहित अन्य अधिकारी विडियों कान्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस मौके पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत डॉ. फरिहा आलम सिद्की,डीएफओ के.आर बढ़ई सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *