अम्बिकापुर , जून 2022/ सरगुजा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के तहत पंच के 18 व सरपंच के 1 पद को भरने की प्रक्रिया जारी है। नाम निर्देश के अंतिम दिन 9 जून तक 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया जिनमे सरपंच पद हेतु 2 और पंच पद हेतु 6 अभ्यर्थी शामिल है।
उप निर्वाचन के तहत जिले के जनपद पंचायत अम्बिकापुर, लखनपुर, उदयपुर, सीतापुर एवं बतौली के रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही हो रही है। जनपद पंचायत अम्बिकापुर में सरपंच के एक, पंच पद के 3, लखनपुर में पंच पद के 8, उदयपुर में पंच पद के एक, सीतापुर में पंच पद के 3, मैनपाट में पंच पद के 2 व बतौली में पंच पद के एक को भरने की कार्यवाही हो रही है। नामनिर्देशन के अंतिम दिन तक अम्बिकापुर जनपद में पंच के 3 पदों के विरुद्ध 1, लखनपुर जनपद में पांच के 8 पदों के विरुद्ध एक भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन जमा नहीं किया । उदयपुर जनपद में पंच के 1 पद के विरुध्द 1, सीतापुर जनपद में पांच के 3 पद के विरुध्द 1, मैनपाट जनपद में पंच के 2 पदों के विरुद्ध 2 तथा बतौली जनपद में पंच के 1 पद के विरुद्ध 1 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय अनुसूची के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्ष 10 जून 2022 को होगी। 13 जून अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ले सकेंगे। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 28 जून को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 जून 2022 को प्रातः 10 बजे से खंड मुख्यालयों में होगी।