महासमुंद , जून 2022/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के विशेष पहल से जिला मुख्यालय महासमुंद के वन विद्यालय में पहली बार ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2022 का आयोजन आज 11 जून से प्रारम्भ होकर 15 जून तक किया जाएगा। जिसकी तैयारी की समीक्षा बैठक आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक एवं वनमंडलाधिकारी ने संयुक्त रूप से ली।
इस दौरान उन्होंने महासमुंद ट्राॅफी आॅल इंडिया फीडे रेटेड चेश टूर्नामेंट प्रतियोगिता में आवश्यक व्यवस्था के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे। इनमें खिलाड़ियों के आवास व्यवस्था के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री एल.आर. कुर्रे को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह सहायक परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा एवं श्री एम.जे. सतीश नायर तथा उनके टीम को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाए गए है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को पेय जल व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को साफ-सफाई व्यवस्था, विद्युत विभाग को बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को खिलाड़ियों के लिए आवश्यक दवाईयां, पुलिस विभाग को महिला पुरूष आवास स्थल पर आरक्षक की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के लिए परिवहन अधिकारी को, सजावट के लिए उद्यानिकी विभाग सहित अन्य विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
प्रतियोगिता संचालक एवं राज्य सचिव श्री हेमन्त खुटे तथा आयोजन समिति के जिला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार महासमुंद में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में 09 राज्यों से कुल 250 खिलाड़ियों का पंजीयन किया गया है। इनमें छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, ओड़िशा व उत्तरप्रदेश, राजस्थान एवं पश्चिम बंगाल से 75 अंतर्राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वही अकेले महासमुंद जिला से 55 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है, जो महासमुंद के लिए नया कीर्तिमान है।
जिला शतरंज संघ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त बैनर तले आयोजित होने जा रही ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई हैं। बाहर से आने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है। खिलाड़ियों का बड़ी संख्या में भाग लेने की वजह से महासमुंद ट्रॉफी प्रदेश में सुर्खियों में बनी हुई है। इस टूर्नामेंट के संचालन एवं व्यवस्था में सभी लोग अभी से जुटे हुए हैं। खिलाड़ियों की काफी तादात में भागीदारी से छत्तीसगढ़ प्रदेश की कार्यशैली को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। यही कारण है कि हर आयोजन में खिलाडियों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रही है।
देश में पहली बार चेन्नई के महाबलीपुरम में आयोजित होने जा रही चेस ओलम्पियाड को लेकर भी एक उत्साहजनक वातावरण निर्मित हो रहा है। महासमुंद ट्रॉफी से निश्चित रूप में जिले व प्रदेश के उन नवोदित खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जिनकी ईलो रेटिंग नहीं है। उल्लेखनीय है कि इस रेटिंग टूर्नामेंट को विश्व शतरंज महासंघ (फीडे) ने मान्यता प्रदान की है।