छत्तीसगढ़

भेंट-मुलाकात,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा,विधानसभा- पत्थलगांव

दिनांक- 11 जून 2022

बटईकेला

 प्रेमनगर में घुघरी नदी पर एनीकट निर्माण
 महादेव मुड़ा में एनीकट निर्माण
 डोकड़ा ग्राम में 32 केवी उपकेंद्र
 डोकड़ा ग्राम में स्टाफ आवास
 खुटेला ग्राम में नवीन स्कूूल भवन
 कांसाबेल ब्लाक में इंडोर स्टेडियम
 बटईकेला में 25 लाख रूपए का सामुदायिक भवन
 महादेव डांड में पुलिस चौकी की घोषणा

बागबहार

 उप तहसील बागबहार को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया जायेगा।
 कोतबा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाएगा।
 कोतबा में पूर्व स्वीकृत उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए भवन की स्वीकृति भी प्रदान की जाती है।
 सतीघाट स्टॉप डेम का जीर्णोंद्धार करवाया जाएगा। साथ ही नहर का निर्माण करवाया जाएगा।
 पत्थलगांव में सोनोग्राफी और डायलिलिस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
 नगर पंचायत कोतबा, ग्राम पंचायत सुरेशपुर और ग्राम पंचायत महेशपुर में नये 32 केवी के बिजली सब स्टेशन की स्थापना की जाएगी।
 ग्राम पंचायत पंगसुवा में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।

पत्थलगांव

 महकुल समाज के सामाजिक भवन के लिए 25 लाख रूपए प्रदाय करने की घोषणा।
 अघरिया समाज के भवन के लिए 10 लाख रूपए प्रदाय करने की घोषणा।
 मुस्लिम समाज को 10 लाख रूपए देने की घोषणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *