दिनांक- 11 जून 2022
बटईकेला
प्रेमनगर में घुघरी नदी पर एनीकट निर्माण
महादेव मुड़ा में एनीकट निर्माण
डोकड़ा ग्राम में 32 केवी उपकेंद्र
डोकड़ा ग्राम में स्टाफ आवास
खुटेला ग्राम में नवीन स्कूूल भवन
कांसाबेल ब्लाक में इंडोर स्टेडियम
बटईकेला में 25 लाख रूपए का सामुदायिक भवन
महादेव डांड में पुलिस चौकी की घोषणा
बागबहार
उप तहसील बागबहार को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया जायेगा।
कोतबा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाएगा।
कोतबा में पूर्व स्वीकृत उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए भवन की स्वीकृति भी प्रदान की जाती है।
सतीघाट स्टॉप डेम का जीर्णोंद्धार करवाया जाएगा। साथ ही नहर का निर्माण करवाया जाएगा।
पत्थलगांव में सोनोग्राफी और डायलिलिस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
नगर पंचायत कोतबा, ग्राम पंचायत सुरेशपुर और ग्राम पंचायत महेशपुर में नये 32 केवी के बिजली सब स्टेशन की स्थापना की जाएगी।
ग्राम पंचायत पंगसुवा में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
पत्थलगांव
महकुल समाज के सामाजिक भवन के लिए 25 लाख रूपए प्रदाय करने की घोषणा।
अघरिया समाज के भवन के लिए 10 लाख रूपए प्रदाय करने की घोषणा।
मुस्लिम समाज को 10 लाख रूपए देने की घोषणा।