ऑपरेशन राहुलहम होंगे कामयाब*
रेस्क्यू दल सावधानी पूर्वक राहत एवं बचाव की दिशा में लगातार कार्य कर रही है
अभी होरिजेंटल खुदाई की जा रही है। ताकि राहुल तक आसानी से पहुचा जा सकें ।
भीतर में राहत दल सुरक्षित है। और सावधानीपूर्वक कार्य कर रही है।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने रेस्क्यू का अवलोकन किया। वे स्वयं बोरवेल के पास है और कैमरे से बच्चे की गतिविधियों को देख रहे हैं।