छत्तीसगढ़

शोध संगोष्ठी के साथ ही होगा कवि सम्मेलन

अम्बिकापुर , जून 2022/ आषाढ़स्य प्रथम दिवसे के अवसर पर ऐतिहासिक स्थल महाकवि कालिदास की रचना स्थली रामगढ़ में महोत्सव का शुभारंभ 14 जून 2022 को प्रातः 11 बजे से होगा। जिला प्रशासन द्वारा महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रथम दिवस शोध संगोष्ठी के साथ ही कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। अब तक करीब 25 शोधार्थियों द्वारा अपना नामांकन कराया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने सोमवार को महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
रामगढ़ महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए जाएंगे जिसमें विभागीय योजनाओं की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मेला स्थल में दुकान के लिए भी स्थल चिन्हांकित किया गया है। मंच की साज-सज्जा के साथ ही अतिथियों एवं दर्शकों के बैठक की व्यवस्था की गई है। दर्शक दीर्घा में एलईडी टीवी लगाया गया है। विद्युत व्यवस्था के लिए उच्च क्षमता की जनरेटर की व्यवस्था है। रामगढ़ में अगले दो दिन तक उल्लासपूर्ण वातावरण रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *