रायगढ़, जून 2022/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वयन सहायता एजेंसी (आईएसए) के सदस्यों का 13 से 15 जून 2022 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिन जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़ श्री निराकार पटेल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री परीक्षित चौधरी द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन में कार्यान्वयन सहायता एजेंसी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में नल के माध्यम से स्वच्छ जल पहुंचाने का लक्ष्य है। ग्राम की योजना बनाने से लेकर पेयजल के प्रबंधन, ग्रेवाटर का प्रबंधन, योजना का संचालन-संधारण आदि में स्थानीय समुदाय की जन-जागरूकता एवं क्षमता संवर्धन आईएसए के माध्यम से ही किया जाना है। कार्यक्रम में उपस्थित राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री मोहम्मद अजहर कुरैशी एवं श्री राजू राठौर ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में जल जीवन मिशन की मूलभूत जानकारी, पेयजल के संदर्भ में स्थानीय स्व-शासन एवं ग्राम जल स्वच्छता मिशन की भूमिका, ग्राम कार्य योजना निर्माण आदि के बारे में विस्तृत चर्चा होगी। द्वितीय दिवस में फील्ड विजिट एवं अभ्यास का कार्यक्रम है। तृतीय दिवस में ग्राम की योजना के संचालन-संधारण पर चर्चा के साथ-साथ आईएसए की भूमिका, रिपोर्टिंग दस्तावेज आदि पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में श्री अवध राम पटेल जिला पंचायत रायगढ़, श्री जे.पी.गोंड सहायक अभियंता उपखंड रायगढ़, श्री देवप्रकाश वर्मा सहायक अभियंता खंड रायगढ़ सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।