रायगढ़, जून 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजीव युवा मितान क्लब के मास्टर ट्रेनर्स के एक दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल हुए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के युवाओं को विभिन्न सकारात्मक कार्यों से जुड़कर कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही जिले के युवाओं की शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में भागीदारी होनी चाहिए। जिले के युवाओं की शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में भागीदारी, साफ-सफाई, खेलकूद, सांस्कृतिक तथा विभिन्न गतिविधियों से युवाओं को जोडऩे के लिए ही युवा मितान क्लब का गठन किया गया है। जिसका उद्देश्य युवाओं को राज्य के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संगठित कर शासन की विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग लेना, युवाओं को संगठित कर प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यावरण का संरक्षण संवर्धन के लिए कार्य करने सामाजिक नेतृत्व प्रदान करते हुए राज्य के आर्थिक विकास की गतिविधियों में प्रभावी रूप से भाग लेकर गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की मुहिम में साक्षी बनना, युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना, स्वावलंबन को बढ़ावा देना, कुपोषण को दूर करना, सामाजिक असमानता कुरीतियों को दूर करना, शिक्षा को बढ़ावा देना, स्वच्छता अभियान से जोडऩा एवं सांस्कृतिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना, शिक्षा व खेल के माध्यम से स्वस्थ समाज की स्थापना में सहभागी बनना तथा युवाओं में खेल, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना एवं ग्राम सुराज की परिकल्पनाओं को पूर्ण करने हेतु सक्रिय भागीदारी निभाना है।
राजीव युवा मितान क्लब के मास्टर ट्रेनर्स के उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक विकासखंड से एक-एक शिक्षक और अन्य विभागों के एक-एक कर्मचारियों को सभी विभागों की प्रमुख शासकीय योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए यही मास्टर ट्रेनर्स जिले के विभिन्न विकासखंडों की पंचायतों में गठित युवा मितान क्लब के सदस्यों को तथा स्थानीय स्तर के विभिन्न विभाग के कर्मचारियों को आगामी दिनों में गठित बैच अनुसार विभिन्न विकासखंड मुख्यालयों के युवा केन्द्रों में प्रशिक्षण प्रदाय करेंगे। सभी विभागों के अंतर्गत संचालित छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम नागरिक तक पहुंच सके तथा उसका लाभ उनको प्राप्त हो रहा है अथवा नहीं इसकी जानकारी सुनिश्चित करने व इसके सही-सही क्रियान्वयन हो इसलिए राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को सभी विकासखंड के युवा केंद्रों में प्रशिक्षण दिया जाना है। इसी उद्देश्य से आज मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण किया गया। सभी मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने विकासखंडों में प्रशिक्षण आयोजित करेंगे और राजीव युवा मितान के सदस्यों को विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं उनके महत्व उसकी पात्रता तथा योजनाओं का क्रियान्वयन किस प्रकार हो रहा है उसकी जानकारी देंगे। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री आर.पी.आदित्य, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री रमेश देवांगन, सहायक परियोजना समन्वयक श्री भुनेश्वर पटेल व श्री आलोक स्वर्णकार तथा जिले के प्रत्येक विकासखंड से दो-दो मास्टर ट्रेनर्स की उपस्थित रहे।