दुर्ग , जून 2022/ आज जनदर्शन में मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के तहत् आबंटित गुमटी के संचालक द्वारा कलेक्टर के समक्ष् बिजली बिल को लेकर एक प्रकरण आया था। जिसमें आवेदक ने बताया कि उसकी इस गुमटी में सीएसपीडीसीएल द्वारा बिजली दी जाती है। उन्होंने आगे बताया कि 01 फरवरी 2020 से 05 मार्च 2022 तक उनकी दुकान बंद होने के बाद भी विभाग द्वारा उन्हें 46,160 रूपए का बिल थमाया गया है। अन्य गुमटी धारकों का बिल समान्यतः 150-200 रूपए आता है और बिजली का उपयोग न करने की स्थिति में नियमानुसार केवल मीटर चार्ज लिया जा सकता है। ऐसी स्थिति में बिजली बिल का इतना ज्यादा आना समझ से परे है। इसलिए आवेदक का निवेदन है कि या तो उसका बिजली बिल माफ कर दिया जाए या बिल की राशि कम कर उसे राहत दी जाए इस प्रकरण पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए आवेदन आगे प्रेषित किया।
समाज सेवी राजा राम मोहन राय के नाम पर एक आवेदक ने विद्यालय का नामकरण करने के लिए आवेदन दिया है। आवेदक का कथन था कि राजा राम मोहन राय ने सति प्रथा जैसी कुप्रथा को अपने अथक प्रयासों से खत्म किया और कई सामाजिक सुधार का कार्य भी किया। उनके जैसे पथ प्रदर्शक से आने वाली भावी पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इसलिए आवेदक चाहता है कि दुर्ग शहर के वार्ड क्रं. 58 आई.एच.एस.डी.पी. कॉलोनी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का नाम राजाराम मोहन राय के नाम पर रखा जाए।
धमधा ओवर ब्रिज पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं इसे लेकर एक आवेदक जनदर्शन में पहुंचा था उसने अपने कथन में बताया कि ब्रिज की हालत जर्जर हो गई है और यहां प्रतिदिन गंभीर हादसे होते रहते हैं। पिछले दिन हुए हादसों में 04 लोगों ने इसमें जान भी गंवाई है। ब्रिज की आकृति सी आकार, कम चौड़ाई, खराब लाईट और गढ्ढे होने के चलते इसकी स्थिति भयावह और खतरनाक है। अतः आवेदक का कलेक्टर से निवेदन था कि ओवरब्रिज की अतिशीघ्र मरम्मत की जाए और लाईट और रिफलेक्टर ब्रिज पर शीघ्र लगाया जाए ताकि आनी वाली अनहोनी को रोका जाए मामले का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवेदन प्रेषित किया।
कलेक्टर जनदर्शन में 57 आवेदन प्राप्त हुए।