जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि वनाचल क्षेत्रों के निवासियों को स्वस्थ की जांच का लाभ उनके गांव में मिल सके इसके लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई गई है। जहा सभी प्रकार के जांच चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ अधिकारी श्री सुजाय मुखर्जी ने बताया कि शिविर में 356 ग्रामीणों का स्वास्थ जांच कर लाभ पहुंचाया गया। जिसमे 170 लोगों का दांत जांच,62 बीपी शुगर के मरीज, 42 खून की कमी, 38 मलेरिया के मरीज के साथ अन्य सामान्य बीमारी के लक्षण के मरीज पाए गए। जिसका उपचार किया गया और आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराई गई साथ ही स्वस्थ संबधी सलाह भी दी गई। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से कोई मरीज नहीं पाया गया।