छत्तीसगढ़

विश्वास के साथ ग्रामीणों ने मंत्री के सामने लगाई गुहार, किसी ने हैण्डपंप तो किसी ने स्कूल में शिक्षक, पुल, पुलिया, सड़क और ट्रासंफार्मर की मांग रखी

कवर्धा ,जून 2022। मंत्री जी हमारे गांव में पानी की बहुत समस्या है.. कृपा करके हैण्ड पंप करा दिजिए! बरसात में हमारा गांव टापू बन जाता है, वहां पुल-पुलिया की जरूरत है। हमारे गांव के स्कूल में शिक्षक नहीं है, कृपा करकें शिक्षक की व्यवस्था करा दिजिए। मंत्री जी पहले मै आश्रम में काम करता था, अचानक मुझे काम से छुड़ा दिया, मुझे काम की बहुत जरूत है। एक महिला ने अपने बेटे की आगे की पढ़ाई के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने की गुहार लगाई। ऐसी छोटी-छोटी समस्या, मांग और शिकायत को लेकर प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर के सामने उनके क्षेत्र की जनता द्वारा ग्राम मगरवाड़ा के भेंट-मुलाकाम कार्यक्रम में रखी गईं। क्षेत्र के जनता पूरे विश्वास और भरोसे के साथ बड़ी बेबाकी से अपनी मांग और समस्या, शिकायत रख रहे है। उन्हे पता है कि मंत्री श्री अकबर के सामने अगर क्षेत्र विकास और जनहित की मांग रखेंगे तो वह मांग आज नही तो कल जरूरत पूरा होगा।
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता की बातों को पूरे ध्यान सूना और उनका बारी-बारी से जवाब भी देते गए। श्री अकबर ने मौके पर उपस्थित बोडला एसडीएम को जाति प्रमाण पत्र व अन्य राजस्व प्रकरणों में सभी समस्याओं का त्वरित निदान करने के निर्देश भी दिए। कैबिनेट मंत्री श्री अकबर अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगातार जनता के बीच जाकर भेंट-मुलाकात कर रहे है, लोगों की समस्याएं मांग और शिकायतों से रूबरू हो रहे है। श्री अकबर ने अपने क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुभारंभ सहसपुर लोहारा क्षेत्र के मोतिमपुर से किया हैं। यह उनका दूसरा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम है। श्री अकबर ने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि सभी मांग, शिकायत और समस्याओं को नोट करा दिया गया है। सभी मांग, शिकायत और समस्याओं का परीक्षण कराया जाएगा। उन्हे प्राथमिकता में रखकर पूरा करने का प्रयास भी किया जाएगा। श्री अकबर ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के बाद क्षेत्र के ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधियों के साथ जमीन में बैठकर भोजन भी किया।
श्री अकबर ने सामने ग्राम राली के उत्तम सिंह धुर्वे ने तरेगांव से कुई मार्ग में सड़क बनाने और रास्ते में पुल-पुलिया की मांग रखी। बैजलपुर के जलेश्वर राम मेरावी ने बैजलपुर में पुलिस चौकी की मांग की। रेंगाखार जंगल के विष्णु नेताम ने रेंगाखार से सराई पतेरा के बीच नदी में पुलिया बनाने, कुमान गांव में हितग्राहियों की नियमित पेंशन नहीं मिलने की समस्याए बताई। बनगौरा के राम सिंह मेरावी ने बोडला ब्लाक में सामुदायिक व व्यक्तिगत वन पट्टा के संबंध में समस्याएं बताई। प्रशांत यादव ने पीपरखुटा से एपीमार्ग तक सड़क निर्माण की मांग की।
दलदली के सरपंच हीरामणि ग्वाला ने बताया कि ग्राम दलदली जिले के अंतिम क्षेत्र है। यह पहाड़ी और सूदूर वनांचल क्षेत्र है। इस क्षेत्र के 32 गांवो में बिजली आपूर्ति की समस्या बहुत है। बिजली विभाग के बिजली खराबी सुधार के लिए कोई कर्मचारी यहां नहीं है। इसलिए ग्राम दलदली के पढे लिखे और बिजली के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की। उन्होने कहा कि इससे स्थानीय युवक को रोजगार भी मिलेगा और बिजली समस्या का समाधान भी हो सकेंगा। उन्होने दलदली और आसपास के स्कुलों में शिक्षक की समस्याएं बताते हुए कहा कि यहा पदस्थ शिक्षकों को अन्य स्थल पर संलग्न कर दिया गया है, इस क्षेत्र के पढ़ने लिखने वाले बच्चों के लिए बड़ी शिकायत है अतः संलग्नीकरण समाप्त कर मूल स्थान पर पदस्थापना कराएं। उन्होने ग्राम दलदली में प्राथमिक नवीन भवन की मांग की।
ग्राम सोनतरा के असमत बाई ने बड़ी सजगता से अपने बेटे के आगे पढ़ने में होने वाली परेशानियों से मंत्री को अवगत करया। उन्होने अपनी समस्या बनाते हुए कहा कि मंत्री जी मै अपने बेटे को आगे पढ़ाना चाहती हूं, लेकिन उनका वंशावली नही बन बनाने के कारण उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। कृपा मेरे बेटे का जाति प्रमाण पत्र बनवाने में मेरी मदद कीजिए। मंत्री श्री अकबर ने महिला की समस्या को सुनते ही उन्होने मौके पर बोडला एसडीएम को बुलवाया। मंत्री श्री अकबर ने बोडला एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि इस महिला की उनके बच्चें से संबंधित समस्या का निराकरण होनी चाहिए। यहां ग्रामीणों ने अंधरीकछार से लिमाईपूरी मार्ग बनाने, अंधरी कछार में प्राथमिक स्कूल, आंगनबाड़ी भवन जर्जर होने जानकारी देते हुए अंधरीकछार से बिसाटोला मार्ग पर सड़क बनाने की मांग की। तरेगांव के राजकुमार मेरावी ने मुख्यमार्ग से अमेरा मार्ग में पुलिया निर्माण की। साथ ही तरेगांव में बैंक की मांग पूरा होने पर धन्यवाद भी ज्ञापित किया। डोलकिया बैगा ने पट्ा दिलाने की मांग की। समारू ने सोनतरा में हैण्डपंप की मांग की।
गोरेलाल यादव ने बोरियाग्राम में सामुदायिक भवन की मांग की। शिव बैगा ने दुर्जनपुर से ठाकुरटोला सड़क निर्माण, अंतराम ने पट्टा बनाने की मांग, मगरवाड़ा के महामाया मंदिर में ज्योतिकलश भवन, चेन्द्रादार के ग्रामीणो ने आसपास के नदी नालो में एनिकट व स्टॉपटेम बनाने की मांग की। अर्जुन बैगा ने आश्रम में पुन रोजगार दिलाने की मांग की। रॉली के ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर और हैण्डपंप की मांग रखी। केसमर्दा के सुरेश परते ने छुहीपानी तक डब्लूबीएम सड़क निर्माण की मांग की। ग्रामीणो ने दलदली के रोजगार सहायक की शिकायत करते हुए उन्हे वहां से हटाने की मांग की। श्री अकबर ने साथ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी लाल साहू, जिला पंचायत सदस्य मुखीराम मरकाम, श्री तुकाराम चंन्द्रवंशी,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रभाति मरकाम, उपाध्यक्ष श्री सनत जयसवाल, पिताबंर वर्मा, राजेश मेरावी, गोरेलाला चन्द्रवंशी, श्री राजकुमार तिवारी, श्री अशोक सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *