रायगढ़, जून 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज खरसिया विकासखंड के निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यो एवं उपयोग किए जा रहे सामग्रियों की जांच की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री ङ्क्षसह ने निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यो की धीमी गति पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने स्कूल प्रारंभ से पूर्व अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने ठेकेदार को निर्देशित किया। कार्यो की गुणवत्ता के लिए पीडब्लूडी के अधिकारी पर नाराजगी जताते हुए, मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ङ्क्षसह ने 15 दिवस में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण को पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे शिक्षण कार्यो का संचालन प्रारंभ किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने खरसिया स्थित मुख्यमंत्री युवा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान युवा केन्द्र संचालक से मूलभूत आवश्यक सुविधा एवं विद्यार्थियों की संख्या की जानकारी ली। विद्यार्थी उपस्थिति पंजी की जांच में विद्यार्थियों की संख्या कम होने एवं पानी की व्यवस्था नहीं करने पर संचालक पर गहरी नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री युवा केन्द्र में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश एसडीएम को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बीईओ को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम खरसिया श्री अभिषेक गुप्ता, जनपद सीईओ हिमांशु साहू, डीएमसी श्री देवांगन, सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती अग्रवाल एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।