छत्तीसगढ़

विजेता प्रतिभागियों और पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों को किया गया सम्मानित

गौरेला पेंड्रा मरवाही, जून 2022/ स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना और राजीव युवा मितान क्लब योजना के तहत जिले में 7 से 15 जून तक ग्राम पंचायत, संकुल, विकासखंड और जिला स्तर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में आज जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह मल्टीपर्पस स्कूल के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। समारोह में विजेता प्रतिभागियों और पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मरवाही विधायक डॉ. के. के धु्रव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे तथा अपने संबोधन दिए।
जिला स्तरीय दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के पहले दिन 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में पेंड्रा के दुर्गा यादव प्रथम, मरवाही के किशन कुमार द्वितीय और गौरेला के आबिद अली तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में मरवाही की भान कुमारी प्रथम, पेंड्रा की सुशीला द्वितीय और गौरेला कि शालिनी धुर्वे तृतीय स्थान पर रही। कुश्ती बालक वर्ग में गौरेला के राकेश नायक प्रथम एवं मरवाही के दुर्गेश कुमार मांझी द्वितीय स्थान पर रहे। गिल्ली डंडा में पेंड्रा के राजकुमार प्रथम, मरवाही के जितेंद्र द्वितीय और गौरेला के भूपेंद्र तृतीय स्थान पर रहे। फुगड़ी में गौरेला की मोनिका मरावी प्रथम एवं मरवाही की जानकी ओट्टी द्वितीय स्थान पर रही। बैडमिंटन बालक एकल में गौरेला के मोहन प्रथम, मरवाही के सुनील केवट द्वितीय तथा बैडमिंटन बालिका एकल में मरवाही की शीतल केवट प्रथम स्थान पर रही। बैडमिंटन बालक युगल में मरवाही के दिलीप कुमार पटेल और प्रकाश शेखर सिंह प्रथम और गौरेला के राजकुमार आर्माे एवं आदित्य द्वितीय स्थान पर रहे। खो-खो बालिका वर्ग में पेंड्रा प्रथम एवं मरवाही द्वितीय और खो-खो बालक वर्ग में पेंड्रा प्रथम एवं गौरेला द्वितीय स्थान पर रहा। वॉलीबॉल बालक वर्ग में पेंड्रा प्रथम एवं गौरेला द्वितीय और फुटबॉल बालक वर्ग में मरवाही प्रथम एवं गौरेला द्वितीय स्थान पर रहे। क्रिकेट महिला वर्ग में मरवाही प्रथम और गौरेला द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार आज दूसरे दिन आयोजित खेल प्रतियोगिता के तहत कबड्डी महिला वर्ग में पेंड्रा की टीम प्रथम और मरवाही की टीम द्वितीय तथा कबड्डी बालक वर्ग में मरवाही की टीम प्रथम और पेंड्रा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी जनपद पंचायतों में सर्वाधिक कचरा संग्रहण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ग्राम पंचायतों को 51 हजार, 31 हजार और 21 हजार रूपए के पुरस्कार सहित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति चिन्ह, मोमंेटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके तहत जनपद पंचायत गौरेला अंतर्गत ग्राम पंचायत खोडरी ने प्रथम, ग्राम पंचायत तरईगांव ने द्वितीय और ग्राम पंचायत पतरकोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनपद पंचायत पेंड्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर ने प्रथम, ग्राम पंचायत कोटमीकला ने द्वितीय और ग्राम पंचायत गोेढ़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और इसी प्रकार जनपद पंचायत मरवाही अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौरा ने प्रथम, ग्राम पंचायत सिवनी ने द्वितीय और ग्राम पंचायत धनपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर राज्य युवा आयोग सदस्य श्री उत्तम वासुदेव, जनपद पंचायत गौरेला अध्यक्ष सुश्री ममता पैकरा तथा अन्य जनप्रतिनिधि, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *