छत्तीसगढ़

जिलें के 424 स्कूलों में हुआ समर कैंप का आयोजन,साढ़े 7 हजार से अधिक बच्चे हुए लाभांवित

बलौदाबाजार, जून 2022/ कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर नवाचार के तहत प्रारंभ किया गया समर कैंप का आज समापन किया गया। दो चरणों मे हुए इस समर कैंप में जिले के 424 स्कूलों की सहभागिता रही। जिसमें 7 हजार 664 बच्चें शामिल हुए। जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव ने समर कैंप के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पहला चरण 15 मई से 30 मई तक एवं दूसरा चरण 1 जून से 15 जून तक किया गया। जिसमें ड्राइंग,पेन्टिग, चित्रकला,संगीत,नृत्य, गीत,खेल व योगा जैसे गतिविधियों को बच्चों को सिखाया गया। इसके तहत पहले चरण में विकासखंड बलौदाबाजार के 20 शिक्षक,भाटापारा के 5, बिलाईगढ़ के 23, कसडोल के 6, पलारी के 9 और सिमगा के 22 शिक्षकों कुल 85 शिक्षकों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की थी। जिसके तहत जिलें के 70 स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा। जिसमे 1हजार 112 बच्चे शामिल हुए।।विकासखंड बलौदाबाजार में 17 स्कूलो में 265 बच्चे,भाटापारा में 5 स्कूलों में 95 बच्चे,बिलाईगढ़ में 18 स्कूलों में 252 बच्चे,कसडोल में 5 स्कूलों में 85 बच्चे,पलारी के 8 स्कूलों में 152 बच्चे एवं सिमगा के 17 स्कूलों में 263 बच्चे शामिल हुए। इसी तरह दूसरे चरण में विकासखंड बलौदाबाजार में 48 स्कूलो में 711 बच्चे,भाटापारा में 41 स्कूलों में 1411 बच्चे,बिलाईगढ़ में 62 स्कूलों में 1010 बच्चे,कसडोल में 75 स्कूलों में 1112 बच्चे,पलारी के 47 स्कूलों में 911 बच्चे एवं सिमगा के 81 स्कूलों में 1397 बच्चे शामिल हुए। इस तरह दूसरे चरण में कुल 6 हजार 552 बच्चे एवं 708 शिक्षकों की भूमिका रही। इसके साथ ही इस पूरे समर कैम्प में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के सदस्यों का भी महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

सफलतापूर्वक कार्यक्रम के लिए कलेक्टर ने दिए सभी शिक्षकों को बधाई कलेक्टर डोमन सिंह ने समर कैम्प के सफलतापूर्वक समापन पर सहयोग प्रदान करने वाले जिलें के सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा आपका यह छोटा सा योगदान भविष्य की नई इबादत गढ़ने में महत्वपूर्ण योगदान है। हमने एक छोटी सी शुरुआत किया था। जिसके परिणाम आज सबके सामने है।

गौरतलब है कि कलेक्टर डोमन सिंह की अपील पर जिला के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों और बच्चों के स्वेच्छा से समर कैम्प का आयोजन प्रातः काल किया गया। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले के शासकीय विद्यालयों में स्वेच्छा से शिक्षकों से यह अपील करने को कहा कि बिना किसी दबाव के शिक्षक व छात्र-छात्राएं प्रातः 8 से 10 बजे के बीच ग्रीष्मावकाश में विद्यालय परिसर में अपनी इच्छानुसार सप्ताह में 4 दिन समर कैम्प का आयोजन करें। जिसके अंतर्गत ड्राइंग,पेन्टिग, चित्रकला, संगीत,नृत्य, गीत,खेल व योगा जैसे कार्यक्रम में बच्चें अपनी सहभागिता अपनी स्वेच्छा से सुनिश्चित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *