छत्तीसगढ़

दिव्यांग खिलाड़ियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए 05 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 22 जून

महासमुंद 15 जून 2021/ जिला पैरा स्पोर्टस संघ महासमुन्द द्वारा जिले के समस्त दिव्यांग खिलाड़ियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए 05 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 22 से 26 जून 2022 तक जिला मुख्यालय महासमुन्द के वन विभाग परिसर में रखा गया है। खिलाड़ियों के ठहरने हेतु वन विभाग के छात्रावास में की गई है एवं खेल मैदान में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
जिसमें विभिन्न खेल विधाएं जैसे कि रेस 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर एवं 1500 मीटर, रिंग रेस, गोला फेक, तवा फेक, लम्बीकूद, भाला फेक, आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम खेल विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग एवं समाज सेवी संस्था फाॅर्चून फाउण्डेशन तथा पैरा स्पोर्टस संघ महासमुन्द के संयुक्त तत्वधान मे आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम मे 50 दिव्यांग खिलाड़ी एवं 10 सहयोगी प्रशिक्षक शामिल होंगे। यह कार्यक्रम जन सहयोग एवं विभागीय सहभागिता से संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में समस्त दिव्यांगजन जिनकी उम्र 12-15 वर्ष (सब जूनियर), 16-19 वर्ष (जूनियर) एवं 20 वर्ष से अधिक हो (सीनियर) वर्ग के खिलाड़ी सम्मिलित होगें। खेल मे अस्थि बाधित एवं दृष्टि बाधित दिव्यांगजन प्रतिभागी बन सकते है। खेल के दरमियान भोजन, ठहरने का व्यवस्था जन सहयोग से किया जाएगा। खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की यात्रा भत्ता नही दिया जाएगा सभी अपने खर्च से आएंगे। कार्यक्रम स्थल पर सभी प्रतिभागी सुबह 10ः00 से 11ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे।
जिला पैरा स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष ने दिव्यांगजन, आम नागरिकों, विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों से आग्रह किया है कि खेल में दिव्यांगजन को भागीदारी कराते हुए दिव्यांगजन को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने में सहयोग करें। पैरा एथलैटिक्स आवासीय प्रशिक्षण के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला पैरा स्पोर्टस संघ के अध्यक्ष श्री निरंजन साहू के मोबाईल नम्बर 79997-73534, जिला खेल अधिकारी श्री मनोज घृतलहरे के मोबाईल नम्बर 96175-00748, समाज कल्याण विभाग के प्रभारी उप संचालक श्री विजय कुमार सिन्हा के मोबाईल नम्बर 76101-36770 एवं श्री वृन्दावन पटेल के मोबाईल नम्बर 99772-64604 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *