धमतरी , जून 2022/ कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज सुबह गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए सक्रिय गौठानों को और बेहतर करने तथा निष्क्रिय गौठानों को भी सक्रिय करते हुए उन पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी गौठानों की गुणवत्ता के आधार पर नोडल अधिकारियों से ग्रेडिंग कराने, गौठानों में अन्य रोजगारमूलक गतिविधियों को तेज करने तथा आगामी रोका छेंका अभियान को कारगर बनाने के लिए उप संचालक कृषि को निर्देशित किया। आज सुबह कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित गोधन न्याय योजना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सभी गौठानों को सक्रिय करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जितने सक्रिय गौठान हैं उन्हें और बेहतर बनाते हुए जहां औसतन गोबर की खरीदी नहीं हो रही है और कम्पोस्ट खाद का निर्माण समुचित मात्रा में नहीं हो रहा है, उन गौठानों पर विशेष तौर पर फोकस करने के लिए उप संचालक कृषि को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने गौठानों में बहुआयामी गतिविधियों की भी जानकारी लेकर बेहतर रणनीति के साथ कार्य करने के लिए कहा। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया ने ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के गौठानों में खरीदी तेज करने और नए गौठान को सक्रिय करने के बजाय मौजूदा गौठानों को ही श्रेष्ठ बनाने पर जोर दिया। उन्होंने आगामी 15 दिनों मंे निगम क्षेत्र के दोनों गौठानों में गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और खपत के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश निगम आयुक्त को दिए। बैठक में जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत जिले में कुल 269 सक्रिय गौठान हैं जिनमें 262 ग्रामीण क्षेत्र में अब 07 शहरी क्षेत्र में स्थित हैं। दोनों क्षेत्रों में स्थित गौठान की जानकारी देते हुए बताया कि योजना की शुरूआत से 06 जून की स्थिति में 3.43 लाख क्विंटल गोबर खरीदा गया है जिसमें से 65 हजार 645 क्विंटल वर्मी खाद तैयार कर उसमें से 73 प्रतिशत वर्मी खाद बेचा जा चुका है जबकि 17 हजार 647 क्विंटल खाद अभी गौठानों में शेष है। इसके अलावा उन्होंने सुपर कम्पोस्ट की भी जानकारी बैठक में दी। इस अवसर पर विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
युवाओं से हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण हेतु 12 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के जगदलपुर 05 जुलाई 2024/sns/- अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक-युवतियों के लिए हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट योजनांतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना है। वर्ष 2024-25 के लिये हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट में कैरियर बनाने की आकांक्षा रखने वाले जिले के युवक-युवतियों से 12 जुलाई 2024 तक आवेदन पत्र […]
कलेक्टर ने जनदर्शन कक्ष में आमजनों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी
मुंगेली 07 जुलाई 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित जनदर्शन कक्ष में पहुंचे आमजनों की समस्याओं एवं मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनी और उक्त प्रकरणों के नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन कक्ष में आमजनों द्वारा अधूरे नाली के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने, अतिक्रमण हटाने […]
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशीप मेला 14 नवम्बर को
बलौदाबाजार, नवम्बर 2022/महानिदेशक प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ नया रायपुर अटल नगर छ.ग. के तहत शासकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था सकरी बलौदाबाजार में शिक्षुता प्रशिक्षण अधिनियम 1961 के अंतर्गत 14 नवम्बर 2022 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले का […]