रायपुर, जून 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 16 जून को दोपहर राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करने सहित गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को राशि का अंतरण करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल इस दौरान अपने निवास कार्यालय में ही दोपहर 12 बजे से आयोजित कार्यक्रम में जिला जांजगीर-चांपा अंतर्गत बालक राहुल साहू के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुड़े लोगों को सम्मानित करेंगे। वे इसके पश्चात दोपहर 01 बजे से 1.30 बजे तक गोधन न्याय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को राशि का अंतरण और 1.30 बजे से 2.30 बजे तक शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 7 बजे राजधानी के पण्डरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट परिसर में आयोजित ‘‘जगार-2022’’ के कार्यक्रम में शामिल होंगे।