छत्तीसगढ़

मनरेगा अंतर्गत लगभग 21 करोड़ 23 लाख से ज्यादा के काम स्वीकृत

नारायणपुर, जून 2022

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव ने जिले के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु महात्मा गांधी नरेगा सिक्योर सॉॅॅफ्टवेयर के माध्यम से नारायणपुर जिले के विकासखंड नारायणपुर और ओरछा के ग्राम पंचायतों में द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण, सीसी रोड निर्माण, आरसीसी पुलिया निर्माण, मिट्टी मुरूम सड़क, सामुदायिक मुर्गी शेड, चेकडेम निर्माण, बकरी पालन हेतु शेड निर्माण, सेग्रीगेशन शेड निर्माण, मुक्तिधाम एवं प्रतिक्षालय निर्माण, डबरी निर्माण, खेती मरम्मत कार्य, तालाब गहरीकरण, तालाब निर्माण, भूमि समतलीकरण, समुदाय हेतु कार्य शेड निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, के कुल 442 कार्यों हेतु 21 करोड़ 23 लाख से ज्यादा के विभिन्न रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत किये है। उक्त कार्याे को पूर्ण करने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्माण कार्याे को योजनाओं का प्रावधानों एवं नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *