छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ग्रीष्मकालीन समर कैंप का समापन किया

जशपुरनगर, जून 2022 कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में बच्चों एवं नवयुकों में व्यक्तिगत और कौशल विकास के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ग्रीष्मकालीन बाल अभिरूचि शिविर के लिये जिले के सभी विकास खण्डों में 12 से 20 वर्ष आयु समूह के छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिये 16 मई से विभिन्न विधाओं में समर कैम्प का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में विगत दिवस समर कैंप समापन हुआ।
समर कैम्प में जिले के कुल 2007 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनमें विकासखण्ड जशपुर में 351, मनोरा में 230, दुलदुला में 185, कुनकुरी में 217, फरसाबहार में 376, कांसाबेल में 204, बगीचा में 194 और पत्थलगांव में 250 कुल 2007 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। समर कैम्प में बच्चे योगाभ्यास, एरोबिक्स, कैलीग्राफी, पेंटिंग, रंगोली, चित्रकला, कुकिंग, थर्माकोल आर्ट, कम्प्यूटर, मिट्टी कला, कबाड़ से जुगाड़, नृत्य, वादन-गायन सीखने के साथ ही जिले में लुप्त हो रही पारंपरिक विधा-मिट्टी कला, बांस शिल्प, काष्ट शिल्प भी सीखे। कैंप में बच्चों को सीखने-सीखने के माहौल को प्रोत्साहित करने के अतिरिक्त अकादमिक कौशलों के साथ, स्व-रुचि आजीविका एवं मानसिक कौशलों के विकास के संबंध में भी बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *