महासमुंद, जून 2022
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 16 जून को रोजगार कार्यालय परिसर, महासमुन्द में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंस महासमुंद द्वारा, डेवलपमेंट मैनेजर के 03 पद, इन्श्योरेंस एडवाईजर के 25 पद के लिए 12 वीं पास एवं स्नातक पास आवेदकों की भर्ती मासिक वेतन एवं कमीशन पर की जाएगी। उक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं।