गौरेला पेंड्रा मरवाही, जून 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि वर्तमान दौर में शिक्षा को नवाचार और नई प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को नई ऊर्जा एवं नए उत्साह के साथ अध्ययन एवं अध्यापन के लिए प्रोत्साहित किया।
शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर आज जिले के शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. के के ध्रुव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल और छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की उपस्थिति में तिलक लगाकर नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। नवप्रवेशित बच्चों को गणवेश और पुस्तक वितरण भी किया गया। इसके साथ ही सरस्वती सायकल प्रदाय योजना के तहत स्वामी आत्मानंद विद्यालय के कक्षा 9 वीं के 28 छात्राओं को सायकल भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर मरवाही विधायक डॉ. ध्रुव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं और उनके पालकों को शाला प्रवेश उत्सव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य होते है इसलिए स्कूलों में शिक्षा दान के कार्य को पूरी कर्तव्यनिष्ठा से करना चाहिए। उन्होने जिले में आत्मानंद स्कूल सहित अन्य स्कूलों के संचालन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय ने बताया कि आज सुबह 10.30 बजे जिलेे के सभी स्कूलों के संचालन की शुरूआत की गई और विद्यार्थियों को गणवेश तथा किताबों का वितरण किया गया। उन्होने बताया कि 15 जुलाई तक सभी स्कूलों में प्रवेश दिया जाना है तथा जिले में बच्चों के विकास के लिए नियमित अध्यापन कार्य कराया जाएगा। शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री उत्तम वासुदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर श्याम, जनपद पंचायत गौरेला अध्यक्ष सुश्री ममता पैकरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित थे।