अम्बिकापुर ,जून 2022/ 21 जून 2022 को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु पूर्वाभ्यास 19 व 20 जून को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन के संबंध में शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुहे की अध्यक्षता में बैठक किया गया।
बताया गया कि जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के प्रांगण में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में समस्त गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व उपस्थित होंगे।
बैठक में जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री रमेश सिंह, सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री बीएल अग्रवाल, श्री रविशंकर पांडेय एवं योग प्रशिक्षक श्री कमलेश सोनी उपस्थित थे।