छत्तीसगढ़

बाल अधिकार संरक्षण आयोग स्थापना दिवस के अवसर पर सुकमा की छात्रा सोड़ी बीड़े हुई सम्मानित

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संगीत के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने के लिए किया सोढ़ी बीड़े को पुरस्कृत सुकमा , जून 2022/ बाल अधिकार संरक्षण आयोग स्थापना दिवस के अवसर पर आज न्यू सर्किट हाउस रायपुर में कार्यकम का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा साहित्य, खेलकूद, विज्ञान, संगीत आदि में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
सुकमा जिले से कुम्हररास स्थित आकार संस्था में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत दृष्टि बाधित छात्रा कुमारी सोड़ी बीड़े को बाल अधिकार संरक्षरण आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सम्मानित किया। आकार संस्था के अधीक्षक श्री हरि कौशिक ने बताया कि छात्रा सोड़ी बीड़े को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़कर उन्हें संगीत शिक्षक के द्वारा संगीत व कला में पारंगत किया गया। सोढ़ी बीड़े ने जिला सहित राज्य स्तर पर अपनी प्रस्तुतियां दी है। इसके साथ ही हाल ही में रायपुर में हुए आदिवासी जनजातीय नृत्य महोत्सव में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। दृष्टि बाधित छात्रा सोढ़ी बीड़े ने समग्र शिक्षा द्धारा आयोजित राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *