छत्तीसगढ़

आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति देने दस्तावेजों का किया जा रहा परीक्षण

बिलासपुर, जून 2022/ जिले के अंतर्गत दिवगंत शासकीय सेवक के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए प्रस्तुत आवेदनों एवं दस्तावेजों का समान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी नियमों के अनुरूप परीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में मस्तूरी विकासखंड के प्राथमिक शाला दलदली के दिवगंत शासकीय सेवक श्री अंजोर दास मोहले के आश्रित परिवार की सूची में से पत्नी श्रीमती सरिता बाई की नियुक्ति के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत दिवगंत शासकीय सेवक श्री स्व. मुरलीधर सिंह के आश्रित परिवार के सदस्य कोटा के बिरगहनी गांव के निवासी सावित्री बाई का आवेदन प्राप्त हुआ है। दिवगंत शासकीय सेवक सहायक शिक्षक स्व. श्री कपिलनाथ आर्मो के परिवार से चपोरा गांव की निवासी श्रीमती मीरा आर्मो ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया है। इसी प्रकार उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर कार्यरत दिवगंत शासकीय सेवक स्व. श्री मनोज कुमार भारद्ववाज के परिवार से मस्तूरी के गांव ध्रवाकारी निवासी श्री एम.लिंकन भारद्ववाज ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया है। इसी प्रकार भृत्य के पद पर कार्यरत शासकीय सेवक स्व. श्री संपत सिंह की मृत्यु पर कोटा के टेंगनमाड़ा निवासी पुत्र श्री यशवंत कुमार ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.के. कौशिक ने आम जनता से अपील की है कि उपरोक्त दिवगंत शासकीय सेवको के आश्रित परिवार मे से किसी भी सदस्य के केंन्द्र या राज्य के शासकीय सेवा में कार्यरत होने की जानकारी मिलने पर तत्काल डाक के माध्यम से या स्वयं उपस्थित होकर बिलासपुर के पुराना कम्पोंजिट बिल्डिंग स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अवगत कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *