छत्तीसगढ़

वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर 18 जून जनसमस्या निवारण शिविर और भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में होगें शामिल, क्षेत्र की जनता से करेंगे सीधा संवाद

कवर्धा, जून 2022। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर अपने निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा के ग्राम चिल्फी में 18 जून शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होंगे। इससे पहले श्री अकबर बोडला विकासखण्ड के सूदूर वनांचल ग्राम झलमला में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिला प्रशासन द्वारा बोडला विकासखण्ड के ग्राम चिल्फी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन गया गया है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार बोडला एसडीएम व जनपद पंचायत सीईओ द्वारा आयोजन की तैयारियां जोरो पर है। कलेक्टर ने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

कैबिनेट मंत्री श्री अकबर इस शिविर में चिल्फी सेक्टर के ग्राम आमपानी, बारहपनी, बोक्करखार, कुण्डापानी, मांछीभाठाखुर्द, शम्भूपीपर, कबरीपथरा, महलाघाट, राजाढार, तुरैयाबाहरा, दुलदुला, छधवाईपानी, जामपानी, बेलापान, चिल्फी, भोथी, लूप, सरोधादादर, बेंदा और साल्हेवारा के आवेदकों से सीधा संवाद करेगे और क्षेत्र के विकास तथा आवेदकों के समस्याओं, मांग और समस्याओं से रूबरू होंगे। वहीं ग्राम झलमला में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के आम नागरिकों तथा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, और पंच, सरपंच से सीधा संवाद करेंगे और क्षेत्र के विकास से संबंधित मांगों से रूबरू होंगे। इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आसपास के 15 से 20 ग्रामों के ग्रामीणजनों, और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

शिविर में बना सकते है लर्निंग लाइसेंस और होगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में युवाओं, आमजनों की समस्याओं और मांग के अनुरूप लर्निंग लाईसेंस शिविर, शिविर में विशेष स्टॉल लगाएं जाएंगें। वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मंशानुसार कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश यह शिविर लागाई जा रही है। क्षेत्र के युवाजन इस शिविर में शामिल होकर लर्निंग लाईसेंस के लिए अपना आवेदन दे सकते है। नया राशन कार्ड के लिए आवेदन लिए जाएगें, जिसे परीक्षण के बाद नया राशन कार्ड बनाया जाएगा। साथ ही यहां शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
समाचार क्रमांक-539/गुलाब डडसेना/ढाले फोटो/01

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को भोरमदेव में राष्ट्रीय स्तर पर योगा कार्यक्रम का होगा आयोजन

भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर परिसर को योगा कार्यक्रम के लिए किया गया चयन

योगाभ्यास में शामिल होने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग कवर्धा में 20 जून तक कराना होगा पंजीयन

कलेक्टर ने भोरमदेव में आयोजित योगा कार्यक्रम की रूप रेखा और तैयारी के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक

कवर्धा ,जून 2022। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के आयोजन के लिए भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक और धार्मिक महत्व के स्थल कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर को शामिल किया गया है। जहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 6 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ होगा, जिसका प्रसारण राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य मंत्री आदिम जाति कल्याण विभाग भारत सरकार श्रीमती रेणुका सिंह होगी।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भोरमदेव में आयोजित कार्यक्रम की रूप रेखा और तैयारी के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि आजादी के 75वी वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा देशभर के 75 पर्यटन स्थानों का चयन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक और धार्मिक महत्व के स्थल एकमात्र कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि योग कार्यक्रम भोरमदेव परिसर में सुबह 6.30 बजे प्रारंभ होगा। जिसमे जिले के सभी नागरिक भाग ले सकते हैं। योग में शामिल होने के लिए प्रत्येक नागरिक को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन खेल एवं युवा कल्याण विभाग कवर्धा में 20 जून 2022 तक करा सकते है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि एनसीसी, एनएसएस के कैडेड, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, शिक्षक, योगा संस्था, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े नागरिक, जिले के विशिष्ट जन, अधिकारी, कर्मचारी तथा आम नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित हो। अधिक से अधिक नागरिक इसमें शामिल होकर योग के महत्व और उससे होने वाले लाभ को प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि लगभग 2 हजार प्रतिभागियों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए पूरी व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने योगा परिसर में ग्रीन मैट, मंच व्यवस्था, बैक ड्रॉप सहित अन्य व्यवस्था करने कहा। उन्होंने बताया कि योगाभ्यास के लिए योग गुरु और 20 योगा शिक्षक उपस्थित रहेंगे, जिसके मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया जाएगा।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि योग में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन कराने और योग में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड रखा गया है। पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को योगा टीदृशर्ट निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था की गई है। भोरमदेव आयोजन स्थल में जाने वाले सभी प्रतिभागियों को 21 जून सुबह 5 बजे तक कलेक्टोरेट परिसर में उपस्थित होने कहा गया। इसके साथ ही योगा स्थल पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सभी नागरिक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून भोरमदेव परिसर में सुबह 5.30 से 6.00 बजे तक प्रतिभागियों को उपस्थित होना है। 6 बजे से 6.40 तक मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियों का स्वागत एवम उदबोधन होगा। 6.40 से 7 बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संबोधन किया जाएगा। 7 बजे से 7.45 तक योगा कार्यक्रम संचालित होगा। 7.46 को राष्ट्रगान और 7.48 को कार्यक्रम का समापन होगा। बैठक में राज्य योग आयोग सदस्य श्री गणेशनाथ योगी, अपर कलेक्टर श्री बीएस उइके, जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल, एसडीएम श्री विनय सोनी, बोड़ला एसडीएम श्री पीसी कोरी, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल उप महाप्रबधंक श्री एस पाठक,पर्यटन अधिकारी श्री राकेश मिश्रा,पतांजलि योग पीठ से सुरेश चंद्रवंशी, सहित मीडिया प्रतिनिधि अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *