रायपुर, जून 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष श्री टहल साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री संदीप साहू भी मौजूद थे। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में शासन-प्रशसान और रेस्क्यू टीम के प्रयास से बोरवेल में गिरे बालक राहुल साहू के सफलतापूर्वक रेस्क्यू के लिए का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश साहू समाज के महामंत्री श्री हलधर साहू, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सनद बंटी साहू के अलावा श्री भुनेश्वर साहू, श्री दयाराम साहू, श्री पवन साहू, श्री कुलदीप साहू, श्रीमती चित्रलेखा साहू एवं श्रीमती लक्ष्मी साहू मौजूद थे।