छत्तीसगढ़

खम्हरिया सब स्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर हुआ चार्ज क्षेत्र में स्थाई विद्युत आपूर्ति हुई बहाल

अम्बिकापुर , जून 2022/उदयपुर के खमरिया सब स्टेशन में खराब पावर ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया पावर ट्रांसफार्मर को शनिवार को चार्ज कर दिया गया है जिसे अब इस सब स्टेशन आने वाले गांव में स्थायी विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन यंत्री श्री आर नागवंशी ने बताया कि विद्युत कर्मियों के अथक परिश्रम से शनिवार को हो नया ट्रांसफार्मर लगाने के साथ चार्ज भी कर दिया गया है। अब सबंधित गांव में स्थाई रूप से विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि कि खम्हरिया सब स्टेशन के पॉवर ट्रांसफार्मर में इंटरनल फाल्ट होने के कारण नया पावर ट्रांसफार्मर लगने तक संबंधित गांव को विद्युत आपूर्ति हेतु 33/11 केव्ही उदयपुर सब स्टेशन के 11 केव्ही सलका फीडर से मंहगई एवं शंकरपुर को एवं डांडगांव फीडर से पलका फीडर को सप्लाई दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *