बिलासपुर, जून 2022/जिले के मस्तूरी विकासखंड में नई शासकीय उचित मूल्य की दुकान खुलेगी। नई दुकान के आबंटन के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व बिलासपुर द्वारा 4 जुलाई 2022 शाम पांच बजे तक आवेदन मंगाए गए है।
जारी निर्देश के अनुसार संबंधित संस्था या समिति का कार्यक्षेत्र वही क्षेत्र होना चाहिए जहां के उचित मूल्य दुकान उसे आबंटित की जानी है। राजस्व अधिकारी ने बताया कि दुकान संचालन के लिए आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समिति, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति आदि संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
उचित मूल्य दुकान का आबंटन ऐसे सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूह को किया जाएगा, जो आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख के कम से कम तीन माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हो तथा जिसे सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। आवेदन करने के लिए इच्छुक संस्थाओं को समिति या संस्था के पंजीयन की सत्यापित छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा तीन माह का बैंक स्टेटमेंट आदि प्रस्तुत करना होगा। दुकान आबंटन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व मस्तूरी में सम्पर्क किया जा सकता है।