छत्तीसगढ़

एनीमिया मुक्त जशपुर महा अभियान के तहत दो दिवस में दस हजार से अधिक हिमोग्लोबिन जांच किया गया

जशपुरनगर , जून 2022/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देश में जिले में किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को एनीमिया मुक्त किये जाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है। एनीमिया मुक्त जशपुर अभियान का आयोजन 02 चरणों में 16 जून 2022 से किया जा रहा है जिसके प्रथम चरण में 16 जून से 30 जून 2022 तक 15 से 49 आयु वर्ग के बालिकाओं एवं महिलाओं का तथा माध्यमिक एवं हाई, हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्ययनरत समस्त बालिकाओं का हिमोग्लोबिन जांच एवं उपचार किया जा रहा है। द्वितीय चरण में 01 जुलाई . से 10 जुलाई 2022 तक 06 माह से लेकर 05 वर्ष आयु वर्ग के सभी बालक एवं बालिकाओं का हिमोग्लोबिन जांच किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 एवं 17 जून 2022 को दस हजार से अधिक हिमोग्लोबिन परीक्षण किया गया है तथा एनीमिया पाये जाने पर निःशुल्क उपचार एवं औषधि का वितरण किया जा रहा है। माहवारी स्वच्छता के दृष्टिगत आदिवासी विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों एवं बालिका छात्रावासों में सेनेटरी वेंडिंग मशीन एवं इंसिनिरेटर की व्यवस्था की जा रही है। एनआरएलएम द्वारा महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन बनाये जाने प्रशिक्षण, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिये पूरक पोषण आहार की व्यवस्था, पंचायत विभाग द्वारा एनीमिया एवं माहवारी स्वच्छता हेतु वृहद प्रचार प्रसार एवं मुनादी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *