रायगढ़, जून 2022/ सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा के दिशा-निर्देशन एवं सीईओ जनपद पंचायत रायगढ़ श्री महेश पटेल के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत कार्यालय रायगढ़ में गत दिवस श्रमदान एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कार्यालय प्रांगण के पिछले हिस्से की साफ-सफाई की गयी। वहीं उगे घास-फूस की कटाई की गयी। तत्पश्चात क्यारियों में मिट्टी डालकर भरा गया। जिसमें नींबू, अमरूद, गुलाब एवं अन्य फूलों के पौधे लगाए गए। सुबह 7 बजे से जनपद के कर्मचारियों ने इस सफाई अभियान में अपना योगदान दिया। इस दौरान सुरेश सिदार, नेहा सिदार, निर्मला लकड़ा, ललिता एक्का एवं संजय सारथी को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मान किया गया।
श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे साफ-सफाई के साथ ही संबंधों में अनौपचारिकता का विकास होता है जो कार्यालय के कार्यो को सहजता प्रदान करता है। साथ ही उन्होंने लगाए हुए पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी भी कर्मचारियों को सौंपी। इस आयोजन में कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड रायगढ़ एवं बिहान टीम जिला पंचायत रायगढ़ का विशेष सहयोग रहा।