छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन अंतर्गत मदनपुर के 80 परिवारों को पेयजल आपूर्ति होने पर ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त

राजनांदगांव, जून 2022। जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना के तहत खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम मदनपुर में पेयजल की सुविधा सहज उपलब्ध होने से ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जल जीवन मिशन में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत ग्राम मदनपुर के 80 परिवारों को नल कनेक्शन प्रदान किया गया है। एक वक्त था जब ग्रीष्मकाल के दिनों में अधिकतर हेण्डपम्प का जल स्तर निचे गिर जाने की वजह से सूखा की स्थिति उत्पन्न होती थी। पेयजल व्यवस्था हेतु 8 हेण्डपम्प स्थापित है, जिसमें से मुख्य रूप से सभी हेण्डपम्प संचालित है, लेकिन गर्मी के दिनों में दिक्कत होती थी। ग्राम के 2 तालाब और 1 सरकारी बोर उपलब्ध है, जो कि सिर्फ निस्तार का उपयोग योग्य है। ग्रीष्मकाल में ग्राम की महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब घर पर ही पेयजल की आपूर्ति हो रही है।
ग्राम मदनपुर में पेयजल समस्या के निदान हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा ग्राम सभा एवं जल सभा का आयोजन कर उपस्थित ग्रामवासियों से चर्चा की गई और ग्राम की पेयजल समस्या के समाधान हेतु कार्य की शुरूवात की गई। ग्राम में पानी टंकी निर्माणाधीन है। जो कि ट्यूबवेल से शुद्ध जल भरकर गांव के प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल सप्लाई हो रहा है। ग्राम के शासकीय स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, शौचालय में रनिंग वाटर के माध्यम से पानी सप्लाई किया जा रहा है। स्कूली बच्चों को जल के बारे में पानी पीने, हाथ धोने और पानी व्यर्थ न बहे यह संदेश दिया गया। साथ ही जल संरक्षण हेतु सोख्ता गड्ढा निर्माण कराने की गुजारिश पंचायत से की गई। गांव की श्रीमती देवकी बाई ने बताया कि उनके परिवार का मुख्य कार्य कृषि है। घर में पानी की बहुत ज्यादा असुविधा होती थी। पहले वे घर से दूर हेण्डपम्प, कुंए से पीने के लिये पानी लाती थी जिसके वजह से घर के काम-काज में परेशानियां होती थी। बच्चों की पढ़ाई और पति के कार्य पर जाने में देरी जैसी परस्थितियों से गुजरना पड़ता था। परन्तु अब सभी कार्य के लिये पर्याप्त समय मिल जाता है। जिससे घर के कार्य, बच्चों की पढ़ाई जैसी सभी कार्यों के लिये पर्याप्त समय मिल जाता है। ग्रामवासियों ने नल कनेक्शन के लिए आभार प्रकट किया। गांव की महिलाओं को पंचायत द्वारा चयन कर उन्हें एफटीके द्वारा पानी की जांच करना सिखाया गया। गांव की सभी बोरिंग, कुंआ के पानी का जांच किया जाना सुनिश्चित किया गया जो की एक उत्कृष्ट कार्य के रूप में किया जा रहा है। साथ ही उन्हें गांव में जल संरक्षण की जागरूकता हेतु बताया गया। साथ ही गांव के प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन हेल्पर की ट्रेनिंग मास्टर ट्रेनर द्वारा दी गई जो कि ग्राम में संचालित जल जीवन मिशन द्वारा नल जल कनेक्शन की देखभाल के लिए उपस्थित रहेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *