राजनांदगांव, जून 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2022 के निर्विघ्न तथा सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है। राजनांदगांव जनपद पंचायत क्षेत्र के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन पश्चिम ईरा कक्ष-1 एवं 2, प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष ईरा, प्राथमिक शाला भवन सांकरा कक्ष 1 एवं कक्ष 2, हाई स्कूल भवन सांकरा कक्ष 1 एवं कक्ष 2, प्राथमिक शाला भवन देवादा कक्ष 2 के लिए नायब तहसीलदार राजनांदगांव श्री कुलदीप ठाकुर मोबाईल नंबर 9993378717, मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन महरूमखुर्द, पूर्व माध्यमिक शाला भवन महरूमखुर्द के लिए नायब तहसीलदार राजनांदगांव श्री चितेश देवांगन मोबाईल नंबर 8770308624, मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन भानपुरी, कन्या प्राथमिक शाला भवन भानपुरी, पूर्व माध्यमिक शाला भवन भानपुर के लिए नायब तहसीलदार राजनांदगांव श्रीमती वर्षा तिवारी मोबाईल नंबर 9993223121 को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
इसी तरह डोंगरगांव जनपद पंचायत के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन बोदेला, प्राथमिक शाला भवन पेटेश्री, प्राथमिक शाला भवन सिवनीखुर्द, पूर्व माध्यमिक शाला किरगी, प्राथमिक शाला भवन नया किरगी, के लिए नायब तहसीलदार डोंगरगांव श्री अशोक राजपूत मोबाईल नंबर 7987136600, डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक शाला भवन ढारा के लिए नायब तहसीलदार डोंगरगढ़ श्री भूपेन्द्र कुमार नेताम मोबाईल नंबर 8871669425, खैरागढ़ जनपद पंचायत के मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक शाला भवन सर्रागोंदी के लिए नायब तहसीलदार खैरागढ़ सुश्री रश्मि दुबे मोबाईल नंबर 7828559735, छुरिया जनपद पंचायत के प्राथमिक शाला भवन आलीवारा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन आलीवारा, प्राथमिक शाला भवन खपराभाट के लिए नायब तहसीलदार छुरियसा श्री भरतलाल ब्रम्हे मोबाईल नंबर 7389424822, मोहला जनपद पंचायत के मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक शाला भवन गिधाली, प्राथमिक शाला भवन ढुटीटोला, प्राथमिक शाला भवन मुकादाह, शासकीय माध्यमिक शाला भवन मुकादाह अ, शासकीय माध्यमिक शाला भवन मुकादाह ब, प्राथमिक शाला भवन वासड़ी, पूर्व माध्यमिक शाला भवन वासड़ी अ, पूर्व माध्यमिक शाला भवन वासड़ी ब के लिए नायब तहसीलदार मोहला श्री चुम्मन लाल धु्रव मोबाईल नंबर 8718963027 को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
राजनांदगांव जनपद पंचायत क्षेत्र के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन महरूमखुर्द, पूर्व माध्यमिक शाला भवन महरूमखुर्द के लिए उप अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल राजनांदगांव, मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन पश्चिम ईरा कक्ष-1 एवं 2, प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष ईरा, प्राथमिक शाला भवन सांकरा कक्ष 1 एवं कक्ष 2, हाई स्कूल भवन सांकरा कक्ष 1 एवं कक्ष 2, प्राथमिक शाला भवन देवादा कक्ष 2 के लिए उप अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री राजशेखर मेश्राम, मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन भानपुरी, कन्या प्राथमिक शाला भवन भानपुरी, पूर्व माध्यमिक शाला भवन भानपुर के लिए उप अभियंता मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विकास प्राधिकरण श्री एम लाल भारती को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। उप अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास प्राधिकरण राजनांदगांव श्री आलोक खोब्रागढ़े को रिजर्व रखा गया है।
इसी तरह डोंगरगांव जनपद पंचायत के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन बोदेला, प्राथमिक शाला भवन पेटेश्री, प्राथमिक शाला भवन सिवनीखुर्द, पूर्व माध्यमिक शाला किरगी, प्राथमिक शाला भवन नया किरगी के लिए परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास डोंगरगांव डॉ. वीरेन्द्र कुमार साहू मोबाईल नंबर 9691562195, डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक शाला भवन ढारा के लिए सहायक आंतरिक लेखा परीक्षा एवं करारोपण अधिकारी श्री देवानंद मेश्राम मोबाईल नंबर 9407968642, खैरागढ़ जनपद पंचायत के मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक शाला भवन सर्रागोंदी के लिए अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन खैरागढ़ श्री एन के बख्शी मोबाईल नंबर 9826459069,
छुरिया जनपद पंचायत के प्राथमिक शाला भवन आलीवारा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन आलीवारा, प्राथमिक शाला भवन खपराभाट के लिए उप अभियंता श्री विभोर साहू मोबाईल नंबर 8458892284, मोहला जनपद पंचायत के मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक शाला भवन गिधाली, प्राथमिक शाला भवन ढुटीटोला, प्राथमिक शाला भवन मुकादाह, शासकीय माध्यमिक शाला भवन मुकादाह अ, शासकीय माध्यमिक शाला भवन मुकादाह ब, प्राथमिक शाला भवन वासड़ी, पूर्व माध्यमिक शाला भवन वासड़ी अ, पूर्व माध्यमिक शाला भवन वासड़ी ब के लिए परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास मोहला श्री योगेश भगत मोबाईल नंबर 7999087515 को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।