छत्तीसगढ़

आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनावाने

32 हजार 474 आवेदन प्राप्त हुए

जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बांटे जाएंगे प्रमाण पत्र

रायपुर 21 जून 2022/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज जिला कार्यालय के मीटिंग हॉल में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने राजीव आश्रय योजना सहित रायपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले माह लगाए गए राजस्व शिविरों में प्राप्त आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के आवेदन की समीक्षा की। उन्होंने राजीव आश्रय योजना के सर्वेक्षण कार्य के उपरांत इसका शीघ्र प्रकाशन करने को कहा। 

बैठक में बताया गया कि रायपुर जिले में आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनावाने के लिए 32 हजार 474 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 10157 आवेदन जाति प्रमाण पत्र, 12044 आवेदन आय प्रमाण पत्र तथा 10273 निवास प्रमाण पत्र के आवेदन है। 14775 आवेदन नगर निगम में जमा किए गए है। जिले में 4910 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके है। कलेक्टर ने इन स्वीकृत आवेदनों के आधार पर बनाए गए सभी प्रमाणपत्रों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शीघ्र से शीघ्र वितरित कराने को कहा। बैठक में यह भी बताया गया कि राजीव आश्रय योजना के तहत जिले में 35038 परिवारों के संर्वेक्षण के अनुमानित लक्ष्य के विरूद्ध 32447 परिवारों का संर्वेक्षण हो गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *