रायपुर / 21 जून/ सुंदरनगर ,लाखे नगर ,
अश्वनीनगर ,भीमनगर,
हनुमाननगर , ओम सोसायटी सहित
सुंदरनगर वार्ड की 12.90 किमी सड़क डामरीकरण हेतु रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल के प्रस्ताव पर वर्ष 2021-22 के लोक निर्माण विभाग के बजट में शामिल सुंदर नगर – लाखेनगर – अश्वनी नगर , चतुर्दिशां आंतरिक डामरीकरण के तहत 12.90 किलोमीटर लागत 456.99 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति आदेश जारी हो गया है ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि सुंदर नगर वार्ड के विभिन्न बस्तियों में पिछले 4 सालों से सड़क की खुदाई के कारण पूरी तरह समाप्त हो गई है , पूरा वार्ड की सड़कें गड्डो से पटा पड़ा है । वार्ड के निवासी लगातार सड़क बनाने की मांग कर रहे थे वार्ड के निवासियों के मांग पर उनके प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग ने 2021-22 के बजट में शामिल किया था। जिसके स्वीकृति के बाद विभाग ने वित्त विभाग के सहमति के बाद प्रशासनिक स्वीकृति के आदेश जारी गया।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि सुन्दरनगर , भीमनगर, अश्वनी नगर, चंद्रशेखर नगर , लाखे नगर , हनुमान नगर, साई मंदिर, अम्बे मंदिर , ओम सोसायटी, मैत्री नगर , एसबीआई कालोनी, सहित वार्ड के अनेक सड़को का डामरीकरण किया जाएगा ।