रायपुर, जून 2022
चालू खरीफ सीजन में राज्य के किसानों को प्रमाणित बीज सहकारी समितियों, शासकीय प्रक्षेत्रों एवं पंजीकृत बीज विक्रेताओं द्वारा उपलब्ध कराए जा रहा है। किसानों को अब तक विभिन्न खरीफ फसलों के 2 लाख 62 हजार 216 क्विंटल बीज वितरित किए जा चुके है, जो कि बीज वितरण लक्ष्य का 26 प्रतिशत है।
राज्य में चालू खरीफ सीजन में 10 लाख 4 हजार 950 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य है। राज्य में 6 लाख 68 हजार 202 क्विंटल बीज उपलब्ध है, जिसके विरूद्ध अब तक 5 लाख 68 हजार 549 क्विंटल बीज का भण्डारण कराया जा चुका है, जिसमें किसानों को 5 लाख 58 हजार क्विंटल धान बीज, 790 क्विंटल मक्का, 2249 क्विंटल अरहर, 2376 क्विंटल सोयबीन तथा 5089 क्विंटल अन्य खरीफ फसलों के बीज शामिल हैं। किसानों को अब तक 2 लाख 58 हजार 880 क्विंटल धान, 107 क्विंटल मक्का, 447 क्विंटल अरहर, 1663 क्विंटल सोयाबीन तथा 1119 क्विंटल अन्य खरीफ फसलों के बीज वितरित किए जा चुके है।